25 करोड़ रुपए से बदलेगा रीगल टॉकिज का स्वरूप

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 79.27 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। हम एक नये दौर में प्रवेश कर रहे है। गोपाल मंदिर क्षेत्र स्थित रीगल टॉकीज का इतिहास बहुत गौरवशाली रहा है। भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी, सिंहस्थ के दौरान यहां से पेशवाई निकलती है। यह स्थान हरी और हर के मिलन का साक्षी भी होता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को गोपाल मंदिर-छत्री चौक में विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा रीगल टॉकिज का उन्नयन होने से यहां की गरिमा और बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 25.15 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले रीगल टॉकिज के विकास कार्य, सिंहस्थ के अंतर्गत 22.30 करोड़ रुपये की लागत से गदा पुलिया से रविशंकर नगर,जयसिंह पुरा होते हुए लालपुल ब्रिज तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य और 31.83 करोड़ रुपये की लागत से गाड़ी अड्डा चौराहे से वी.डी क्लाथ मार्केट, निकास चौराहा, खजूर वाली मस्जिद, केडी गेट मार्ग वाया जूना सोमवारिया से बड़ी पुलिया तक मार्ग चौडिकरण कार्य का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर कन्या पूजन भी किया। रीगल टॉकीज के उन्नयन पर आधारित लघु फिल्म दिखाई गई।
उल्लेखनीय है कि रीगल टॉकीज का निर्माण कार्य 36 हजार स्क्वेयर फीट क्षेत्र में किया जाएगा । यहां पर चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों की पार्किंग का भी प्रावधान है। कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेडा़, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, आदि मौजूद थे। आभार एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी ने माना
साढ़े 52करोड़ से संवरेगी वीर दुर्गादास छत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय संस्कृति पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को उज्जैन में 52 करोड़ 69 लाख रुपए की लागत से राष्ट्र वीर दुर्गादास छत्री के संरक्षण कार्यों का भूमिपूजन किया। प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल भी मौजूद थे। बुधवार दोपहर अतिथियों ने दुर्गादास छत्री पहुंचकर माल्यार्पण किया। प्रस्तावित निर्माण कार्यों का नक्शे पर अवलोकन करने के बाद सीएम डॉ. यादव ने अधिकारियों का आवश्यक निर्देश भी दिए। यहां पर वीर दुर्गादास की प्रतिमा स्थापना के साथ ही पैदल पुल निर्माण, बगीचा, एक्टिविटीज जोन, रिटेनिंग वॉल, पार्किंग, हॉर्स ट्रैकिंग, ओपन एयर थिएटर, संग्रहालय निर्माण आदि विकास काम होंगे।
सीएम ने बांटी मिट्टी के गणेश की प्रतिमाएं
कहा-बाबा महाकाल की कृपा से सिंहस्थ 2028 पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ेगा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकमान्य तिलक गणेश उत्सव महाआयोजन समिति के कार्यक्रम में बुधवार को मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाओं के वितरण का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में लगभग 300 प्रतिमाओं का वितरण शहर के विभिन्न समितियों, संगठनों को किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा बाबा महाकाल की कृपा से इस बार उज्जैन में सिंहस्थ 2028 पिछले सभी रिकार्ड तोड़ेगा। उज्जैन में तीर्थाटन को बढ़ावा दिया जाएगा और साथ ही उज्जैन के विकास में किसी प्रकार कि कमी नहीं आने दी जाएगी। कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में सीएम ने श्री गणेश का पूजन किया। स्वागत भाषण विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने दिया। महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव, संजय अग्रवाल आदि ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। विवेक जोशी, रूप पमनानी, रमेशचंद्र शर्मा, सत्यनारायण खोईवाल, विशाल राजोरिया, शिवेंद्र तिवारी, ओम जैन आदि मौजूद थे। संचालन जगदीश पांचाल ने किया।