Advertisement

जहां की हत्या उसी क्षेत्र में पुलिस ने आरोपियों को घुमाया, रास्तेभर लंगड़ाते हुए चलते रहे

आपराधिक रिकॉर्ड तलाश रही पुलिस, आज कोर्ट में करेगी पेश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। वाहन टकराने के मामूली विवाद में अब्दालपुरा के संदीप राठौर की नृशंस हत्या करने वाले आरोपियों का पुलिस ने बुधवार रात उसी क्षेत्र में जुलूस निकाल दिया। इस दौरान आरोपी लंगड़ाते हुए माफी मांगते चलते रहे। गुरुवार को पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश कर सकती है। इनमें से आकाश उर्फ अक्कू निवासी मुरलीपुरा का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है।

दरअसल, सोमवार देर रात संदीप राठौर की हत्या कर दी गई थी। वह अपने दोस्त के साथ चाय पीने देवासगेट जा रहा था। तेलीवाड़ा चौराहे पर आरोपी उमंग घावरी की बाइक संदीप के एक्टिवा से टकरा गई थी। इससे नाराज होकर उमंग घावरी, उदय उर्फ बाबू, आकाश उर्फ अक्कू, मोहित भवर, आर्यन उर्फ आरू, आकाश पिता दिनेश प्रजापत और एक नाबालिग ने चाकू से हमला बोल दिया था। उमंग ने संदीप की गर्दन पर चाकू से कई वार किए थे।

Advertisement

ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौत हो गई थी। इस वारदात से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। इसके बाद 25 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की 4 टीमों ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी के फुटेज और मुखबिरों की मदद से 10 घंटे के अंदर ही सभी 7 आरोपियों को धरदबोचा था। कोतवाली पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

टीआई दीनबंधुसिंह तोमर ने बताया कि आरोपियों में से कुछ का पुलिस रिकॉर्ड निकला है। सीएसपी राहुल देशमुख ने बताया कि आकाश उर्फ अक्कू के खिलाफ चाकूबाजी और मारपीट का प्रकरण महाकाल थाने में दर्ज हैं। अधिकतर आरोपी मजदूरी करते हैं और इनका काम बदमाशी करना भी है। हिरासत में लेकर इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस आज इन्हें कोर्ट में पेश कर सकती है।

Advertisement

पुलिस ने निकाला जुलूस

इधर, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बुधवार रात करीब ९ बजे क्षेत्र में उनका जुलूस निकाल दिया। इस दौरान आरापी लंगड़ाते हुए और माफी मांगते चल रहे थे। पुलिस ने इनके सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाले हैं जिसमें पता चला है कि आरोपी सोशल मीडिया पर आपराधिक पोस्ट डालते थे।

Related Articles