गर्मी के मौसम में बेहद फायदेमंद है ये पत्ता

By AV News

गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन, पेट की परेशानी, सुस्ती और स्किन से जुड़ी समस्याएं आम हो जाती हैं। ऐसे में शरीर को ठंडक देने और अंदर से मजबूत बनाने के लिए नेचुरल उपाय अपनाना बहुत जरूरी है। पान का पत्ता सिर्फ स्वाद के लिए नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। खासकर इसका पानी गर्मियों में शरीर को अंदर से ठंडक देता है और कई बीमारियों से बचाता है।

शरीर को ठंडक देता है
पान के पत्तों का पानी शरीर में जमा गर्मी को बाहर निकालता है और अंदर से ठंडक पहुंचाता है। यह लू से बचाव करता है और गर्मी के कारण होने वाली चिड़चिड़ाहट, पसीना और थकावट को कम करता है। सुबह खाली पेट पीने से इसका असर सबसे ज़्यादा होता है, जिससे पूरा दिन तरोताजा महसूस होता है।

पाचन तंत्र को मजबूत करता है
पान के पत्ते में मौजूद फाइबर और एंजाइम्स पाचन क्रिया को दुरुस्त रखते हैं। गर्मियों में अक्सर बदहजमी, एसिडिटी या गैस की समस्या बढ़ जाती है, ऐसे में इसका पानी पेट को ठंडा रखने और खाना पचाने में मदद करता है। रोजाना सेवन से कब्ज जैसी दिक्कतों में भी राहत मिलती है।

इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार
पान के पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले तत्व मौजूद होते हैं। इसका नियमित सेवन इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है जिससे सर्दी, जुकाम, गले की खराश और वायरल संक्रमण से बचाव होता है। गर्मियों में जब शरीर कमजोर महसूस करता है, तब यह एक नेचुरल टॉनिक की तरह काम करता है।

स्किन के लिए फायदेमंद
पान के पत्ते का पानी शरीर को डिटॉक्स करता है, जिससे स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनती है। गर्मी में पसीना और धूल-मिट्टी त्वचा पर असर डालते हैं, लेकिन यह पानी अंदर से सफाई कर स्किन प्रॉब्लम्स को कम करता है। यह पिंपल्स और रैशेज से भी बचाता है।

मुंह की दुर्गंध और इंफेक्शन से राहत
पान के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंह की बदबू, छाले और इंफेक्शन को दूर करते हैं। गर्मियों में मुंह सूखना, छाले या बैक्टीरिया का पनपना आम होता है। ऐसे में इसका पानी पीना या गरारा करना काफी असरदार साबित होता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *