Instagram पर दी धमकी, जब समझाने गए तो चाकू मार दिए

By AV NEWS

हमले में मामा और उसके दो दोस्त घायल

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। अहमद नगर में रहने वाले बालक को इंस्टाग्राम पर बदमाशों ने धमकी दी। फोन पर कॉल कर भी धमकाया। बालक का मामा युवकों को समझाने गया तो आधा दर्जन बदमाशों ने मामा व उसके दोस्तों पर चाकुओं से हमला कर दिया।

अहमद नगर निवासी 29 वर्षीय अब्दुल समद पिता अब्दुल कादिर ने बताया कि उसका भांजा मोइन इंस्टाग्राम चलाता है। पिछले कुछ दिनों से अरमान, छोटू, रेहान उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर धमकी दे रहे थे।

शुक्रवार रात समद दोस्त आजाद मंसूरी, दानिश के साथ युवकों को समझाने सम्राट नगर पहुंचे। बातचीत के बाद समझौता होने पर बाइक पर बैठ रहे थे तभी आधा दर्जन बदमाशों ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया जिसमें समद को 6 चाकू लगे। आजाद और दानिश भी घायल हुए।

Share This Article