पुलिस की तीन टीमों ने मिलकर 3 ड्रग्स तस्करों को पकड़ लिया

By AV News 1

85 हजार की 16 ग्राम से अधिक एमडी ड्रग्स जब्त

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पुलिस की तीन टीमों ने मिलकर तस्करों की घेराबंदी करने के बाद तीन को पकड़ा और उनके पास से 16 ग्राम से अधिक एमडी ड्रग्स बरामद कर एनडीपीएस का केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच, साइबर सेल व जीवाजीगंज थाना प्रभारी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ड्रग्स सप्लायरों की घेराबंदी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि गढक़ालिका माता मंदिर के पीछे कच्चे रास्ते पर कुछ लोग मादक पदार्थ बेच रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की।

पुलिस को देखकर तीन बदमाश मौके से भागते नजर आए जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मुकुल पिता राहुल मोखरीवाले 19 वर्ष निवासी ढाबा रोड, यश पिता गोपाल परमार 19 वर्ष निवासी लोहार मोहल्ला, डग, झालावाड़ और सागर पिता दूलीचंद भामी 21 वर्ष निवासी श्रीकृष्ण कॉलोनी बताया। तीनों की तलाशी लेने पर उनके पास से 16 ग्राम से अधिक एमडी ड्रग्स जब्त हुई।

Share This Article