अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस
खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. खरगोन से अलीराजपुर जा रही एक प्राइवेट बस अचानक अनियंत्रित पलट गई.
हादसे में बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 महिला और एक बच्चा भी शामिल है. इस दर्दनाक हादसे में 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए है. हादसे के बाद बस काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया. बस के नीचे दबे लोगों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया.
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर सेगांव पुलिस और सेगांव तहसीलदार पहुंचे गए. घायलों को ग्रामीणों की मदद से सेगांव अस्पताल और जिला अस्पताल पहुंचाया गया. एएसपी मनोहरसिंह बारिया भी मौके पर पहुंच गए. सेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के जिरातपुरा फाटे की ये घटना है.
दरअसल, खरगोन में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 3 महिला और 1 बच्चे की मौत हो गई. हादसे के बाद कई लोग घायल हो गए. बस पलटने से कई लोग गाड़ी के नीचे दब गए थे. फिर मौके पर जेसीबी बुलाई गई और गाड़ी के नीचे से लोगों को बाहर निकाला गया.