दगाबाज दोस्ती… मारुति परिसर में युवक की चाकू मारकर हत्या

सांवरिया सेठ जाने की जिद कर रहे थे दोस्त, मना किया तो चाकू मारा, सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र स्थित मारुति परिसर कॉलोनी में मंगलवार शाम करीब 6 बजे दो लोगों ने मिलकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें आरोपी युवक को घर से बुलाकर बाहर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामले में आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। बुधवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
३५ वर्षीय मृतक नवीन राव पिता डोंडीराम ई-रिक्शा चलाने का काम करता है।
शाम करीब 5.35 बजे वह अपने घर पर ही था। इस दौरान उसके दो दोस्त अज्जू उर्फ अजय यादव और संदीप वर्मा एक्टिवा से नवीन के घर पहुंचे। दोनों उसे घर से थोड़ा दूर ले गए और फिर चाकू मारकर फरार हो गए। परिजनों के मुताबिक अज्जू और संदीप दोनों नवीन को सांवरिया सेठ ले जाने की जिद कर रहे थे। नवीन ने मना किया तो दोनों शाम को घर आए और घर से बाहर बुलाकर चाकू मार दिया। नवीन की किसी के साथ कोई रंजिश भी नहीं थी। इधर, बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सीसीटीवी फुटेज सामने आया
घटना का 2 मिनट 26 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें अजय और संदीप दोनों एक्टिवा से नवीन के घर आते दिखाई दे रहे हैं। दोनों नवीन को घर से थोड़ा आगे ले जाते हैं और चाकू मारकर फरार हो जाते हैं। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
इनका कहना
अभी आरोपी गिरफ्त में नहीं आए हैं। टीम उनकी तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है।
गमरसिंह मंडलोई, टीआई, थाना पंवासा