ट्रक कटिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बाइक चोरी भी कबूली

आरोपी रिमांड पर, पुलिस कर रही पूछताछ
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। तराना पुलिस ने हाईवे पर ट्रक कटिंग कर माल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया माल जब्त किया है। वह बाइक चोरी की वारदात में भी शामिल था। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि 11 जून को पुष्पेंद्र पिता हरज्ञानसिंह जाट निवासी मीरापुर (यूपी) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि ग्राम टिडोड़ी, सुप्रीम होटल, एबी रोड, थाना तराना के पास कंटेनर से अज्ञात आरोपी द्वारा बेगा ऑटो कंपनी के बैग, हेलमेट एवं अन्य सामान चोरी कर लिया। इसी तरह ३१ जुलाई को मुकेश कुमार पिता विश्वनाथ शाह निवासी चकछ बिदपुर, वैशाली, बिहार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि नैनावद घाटी के पास उसके ट्रक से एक्साइड कंपनी की बैटरियां चोरी कर ली गई हैं।
दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की तो पुलिस को पता चला कि एक ही शख्स ने दोनों वारदातों को अंजाम दिया है। इस बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जितेंद्र पिता ग्यारसीलाल झांझा निवासी ग्राम रुलकी (शाजापुर) को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने दोनों चोरी की वारदात करना स्वीकार कर लिया और तराना के करंज रोड से बाइक चोरी करना भी बताया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बेगा ऑटो कंपनी का हेलमेट, एक्साइड कंपनी की बैटरियां, चोरी की बाइक बरामद की गई। गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया। उससे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ पहले से तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।