जेल प्रहरी के घर से ढाई लाख के आभूषण, 25 हजार कैश ले उड़े

चिमनगंज टीआई बोले- सीसीटीवी फुटेज में नजर आए दो बच्चे, तलाश जारी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। सांवेर की पंचोला जेल में पदस्थ जेल प्रहरी के मकान के ताले चोरों ने चटका दिए। चोर यहां से ढाई लाख के आभूषण और २५ हजार रुपए कैश ले उड़े। खास बात यह है कि जिस वक्त परिवार लौटा चोर घर में ही थे जो आवाज सुनकर भाग निकले। मामले में चिमनगंज पुलिस प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र की गिरिराज रतन कॉलोनी में रहने वाली सोनम पति चेतन जायसवाल सांवेर की पंचोला जेल में प्रहरी हैं। उन्होंने बताया कि वह यहां अपनी मां और दो बच्चों के साथ रहती हैं। उनके पति चेतन जायसवाल नागदा के बिरलाग्राम थाने में आरक्षक हैं। जन्माष्टमी पर सोनम जायसवाल छुट्टी लेकर घर आई थीं और मां व बच्चों के साथ सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए गए थे। वहां से 18-19 अगस्त की दरमियानी रात 1.30 से 1.45बजे के बीच वापस घर लौटीं तो उनके घर से दो बदमाश निकलकर भागने लगे। उन्होंने पीछा कर उन्हें पकडऩे और हॉकी से मारने का प्रयास किया लेकिन दोनों भाग निकले। इसके बाद जब हम घर के अंदर पहुंचे तो सामान बिखरा पड़ा और अलमारी से ढाई लाख रुपए और 25 हजार कैश नदारद थे। मामले में चिमनगंज थाने मेें रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
तलाश जारी है…
चोरी के कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसमें दो बच्चे नजर आ रहे हैं। फिलहाल वह पकड़ में नहीं आए हैं लेकिन उनकी तलाश जारी है।
गजेंद्र पचोरिया, टीआई, थाना चिमनगंज









