तिलक लगाने को लेकर नीलकंठ द्वार पर झगड़ पड़ीं दो महिलाएं

By AV News 2

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर के नीलकंठ द्वार पर शनिवार सुबह तिलक लगाने को लेकर दो महिलाएं झगड़ पड़ीं। देखते ही देखते मामला गाली-गलौच तक पहुंच गया। अचानक हुए इस झगड़े से वहां आने वाले श्रद्धालु भी कुछ देर के लिए सहम गए। वहां तैनात सुरक्षागार्ड्स ने महिलाओं ने वहां से हटने के लिए कहा लेकिन वह कुछ दूर जाकर फिर झगडऩे लगी। इसके बाद महाकाल थाने को सूचना दी गई जिसके बाद वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को समझाइश देकर वहां से हटा दिया।

आपको बता दें कि श्री महाकाल महालोक बनने के बाद से शहर के पर्यटन में बूम आ गया। बड़ी संख्या में मप्र सहित अन्य राज्यों से श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए रोज आते हैं। ऐसे में तिलक लगाने वाले भी हर प्रवेश द्वार के बाहर बड़ी तादाद में मौजूद रहते हैं। तिलक लगाने के लिए यह ५ से १० रुपए हर दर्शनार्थी से लेते हैं। ज्यादा तिलक लगाने के चक्कर में ही शनिवार सुबह महिलाओं के बीच विवाद हुआ।

Share This Article