उज्जैन। शराबबंदी के बाद एक तरफ जहां पुलिस अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, वहीं अब दूसरी तरफ थानों में जब्त कर रखी गई अवैध शराब को भी नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। शहर के अलग-अलग थानों में रखी लगभग 50 लाख कीमत की 24 हजार लीटर अवैध शराब की बोतलों पर मंगलवार को बुलडोजर चलाकर नष्ट करने की कार्रवाई की गई ।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले लोगों को पुलिस द्वारा पकडक़र आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाइयां की गई है। शहर के लगभग सभी थानों में जब्त की गई अवैध शराब बड़ी मात्रा में पड़ी हुई है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया शहर के सभी थानों में रखी गई जब्त अवैध शराब को ट्रेंचिंग ग्राउंड में लाकर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया |