यूके के एक्पोर्टर को लगाया 73 लाख का चूना, केस दर्ज

मेघालय सरकार को सप्लाय के नाम पर मंगवाए सोलर स्ट्रीट लाइट और पोल

उज्जैन। मेघालय सरकार को सप्लाय करने के नाम पर एक गैंग ने यूके के एक्सपोर्टर से सोलर स्ट्रीट लाइट और पोल मंगवाए, डिलीवरी ली लेकिन 73 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर रफूचक्कर हो गए। माधवनगर पुलिस के जांच अधिकारी सालगराम चौहान ने बताया फरियादी का नाम जितेंद्र सिंह पिता जीवन सिंह सोलंकी है जो मूलत: डीएलएफ गार्डन, इंदौर के रहने वाले हैं लेकिन वर्तमान में यूके (यूनाइटेड किंगडम) में रहते हैं। यह सोलर स्ट्रीट लाइट और पोल एक्सपोर्ट करते हैं।

एडवरटाइजमेंट के माध्यम से हरपाल सिंह उर्फ संजय पिता मेाडसिंह निवासी इंदौर, जितेंद्र सिंह पिता नरेंद्र सिंह राणावत इंदौर, पवन पिता रामचंद्र राव निवासी दीनदयाल नगर रतलाम, सैयाज पिता अप्पा साहेब चिकोड़े निवासी नईदिल्ली और अभय प्रकाश निवासी नईदिल्ली ने इनसे संपर्क किया था। इन्होंने फरियादी जितेंद्र सिंह को बताया कि उन्होंने मेघालय सरकार को सोलर स्ट्रीट लाइट और पोल सप्लाय करने के प्रोजेक्ट में टेंडर लिया है।

इसमें फायदा दिलाने के नाम पर उन्होंने सोलर स्ट्रीट लाइट और पोल सप्लाय करने को कहा। 2 जुलाई 2024 को इनकी वसावड़ा पेट्रोल पंप के समीप रावल मार्केट स्थित सुमन इंटरप्राइजेस पर मुलाकात हुई। टोकन अमाउंट देने के बाद आरोपियों ने सारा सामान मेघायल ट्रांसपोर्ट करवाया जिसका अमाउंट 73 लाख रुपए हुआ। इसके बाद आरोपी रुपए देने में आनाकानी करने लगे। काफी समय तक रुपए नहीं मिलने पर फरियादी को ठगी होने का अंदेशा हो गया और उन्होंने 15 मई को माधवनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पांचों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

Related Articles