पैरेंट्स की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की अनूठी पहल
कलेक्टर के निर्देश पर व्यवस्था, एक ही स्थान पर मिलेंगी, नहीं लगाने होंगे दुकानों के चक्कर
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अपने बच्चों की किताबों और यूनिफॉर्म के लिए इस नए शैक्षणिक सत्र में पैरेंट्स को परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब एक ही छत के नीचे यह चीजें मिल जाएंगी। अभिभावकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की पहल पर यह होने जा रहा है। इसके तहत नीलगंगा स्थित हाट बाजार में १० दिवसीय यूनिफॉर्म और पुस्तक मेला लगेगा। २८ से ६ अप्रैल तक लगने वाले इस मेले में विभिन्न निजी स्कूलों की पुस्तकें और यूनिफॉर्म एक ही स्थान पर मिलेंगी। इससे अभिभावकों को दुकानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। मेले में कुल 3० दुकानें लगेंगी जिसका आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। पहली बार इस तरह का मेला आयोजित किया जा रहा है। इसका समय दोपहर ३ बजे से रात ९ बजे तक रहेगा।
आज जमा करने होंगे फॉर्म
जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि मेले में दुकान लगाने वाले विक्रेताओं का एक ग्रुप बनाया गया है जिसमेें फॉर्म भेज दिया गया है। उसका प्रिंटआउट निकलवाने के बाद उसे भरकर बुधवार शाम ४ बजे तक जिला पंचायत कार्यालय में जमा करवाना होगा। एडीपीसी गिरीश तिवारी ने बताया कि हर विक्रेताओं को फॉर्म के साथ १ हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से १० हजार रुपए की राशि जमा करना होगी। यह नकद या ऑनलाइन दोनों तरह से की जा सकेगी। दुकानों का आवंटन २६ मार्च को शाम ५ बजे सीईओ जयति सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में होगा।
अभी तक ऐसा होता है
अभी तक निजी स्कूलों की डे्रस और किताबें अलग-अलग दुकानों पर मिलती थीं। स्कूलों द्वारा निर्धारित दुकानों से किताबें और ड्रेस खरीदने का दबाव अभिभावकों पर बनाया जाता था जिससे पैरेंट्स को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कई बार दुकानों पर ड्रेस और किताबें लेट आती थीं जिससे लंबे समय तक इंतजार करने के साथ दुकानदारों की मनमानी का सामना करना पड़ता था।