Advertisement

Unity Mall के लिए केंद्र से मिले 142 करोड़ रुपए…

नोएडा की कंपनी ने शुरू की तैयारी, जल्द होगा भूमिपूजन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सी 21 की तर्ज पर देवास रोड पर बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:मप्र का एकमात्र यूनिटी मॉल उज्जैन में बनाने का रास्ता और साफ हो गया है। 284 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मॉल के लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को 142 करोड़ रुपए की राशि दे दी है और यूडीए के अकाउंट को जोड़ भी दिया गया है। जैसे जैसे काम होता जाएगा, यूडीए के खाते में पैसा आता रहेगा। यूडीए 75 करोड़ की लागत से एक नया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स देवासरोड पर नागझिरी के पास बनाने की तैयारी में भी जुट गया है।

Advertisement

यूनिटी मॉल का भूमिपूजन अभी विधिवत होना बाकी है। नए साल 2024 में इसका काम रफ्तार पकड़ सकता है। हालांकि 2025 तक ही यह बनकर तैयार हो सकेगा, क्योंकि ठेकेदार को 18 माह में काम पूरा करना होगा। राज्य सरकार के पास यूनिटी मॉल का पैसा आने से काम रफ्तार पकड़ेगा। सूत्रों के अनुसार सीएम डॉ. यादव स्वयं इस प्रोजेक्ट पर नजऱ रखे हुए है, क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

कुशाभाऊ ठाकरे द्वार के पास बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

Advertisement

यूडीए ने देवास रोड पर नागझिरी क्षेत्र में शिप्रा विहार कॉलोनी में कुशाभाऊ ठाकरे द्वार के पास बड़ा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना तैयार की है। करीब 60 हजार वर्गफीट के प्लॉट पर इसे आकार दिया जाएगा। इसमें नीचे दुकानें रहेंगी और ऊपर फ्लैट रहेंगे। 75 करोड़ रुपयों की लागत से इसे बनाया जाएगा। निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इंदौर रोड पर नानाखेड़ा बस स्टैंड के सामने बन रहे कॉम्प्लेक्स की तरह ही इसे भी बनाया जाएगा।

भव्य बनेगा यूनिटी मॉल, लोग देखकर रह जाएंगे दंग

मॉल की इमारत सबसे बड़ी और भव्य होगी। इसमें पांच मंजिला कन्वेंशन सेंटर एवं 45 कमरें भी बनाए जाएंगे।

कन्वेंशन सेंटर शहर के बड़े सांस्कृृतिक आयोजनों के लिए उपयोगी रहेगा।

ग्राउंड फ्लोर और फस्र्ट फ्लोर पर 36 हजार वर्गफीट से अधिक क्षेत्रफल पर निर्माण होगा।

दूसरी से पांचवीं मंजिल तक 17400 वर्गफीट पर निर्माण होगा।

बच्चों के लिए गेम जोन बनाया जाएगा।

36 राज्यों के एंपोरियम इसी एक बिल्डिंग में होंगे।

पिछले हिस्से में बड़ा अनुभूति गार्डन बनेगा।

मॉल में 132 शोरूम, दो मल्टीप्लेक्स, 45 कमरों की होटल, 450 वाहनों की पार्किंग होगी।

284  करोड़ रुपए कुल लागत

225 करोड़ का टेंडर लगाया

18 महीने में बनाने की समय सीमा

2.25  लाख वर्गफीट पर बनेगा मॉल

शिवराज आए, लेकिन भूमिपूजन नहीं कर सके थे

यूनिटी मॉल निर्माण का भूमिपूजन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले ही तत्कालीन सीएम शिवराजसिंह चौहान के हाथों से कराने की तैयारी की गई थी, लेकिन वे कर नहीं सके थे। वे महाकाल अन्नक्षेत्र के नए भवन का शुभारंभ करने जरूर आए थे, लेकिन यूनिटी मॉल का भूमिपूजन नहीं किया था, जबकि यूडीए ने इसकी पूरी तैयारी कर रखी थी। तब केवल उन्हें योजना के बारे में प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल ने बताया था। सूत्रों के अनुसार 142 करोड़ रुपए की राशि भी उसी समय राज्य सरकार के खाते में आ गई थी। माना जा रहा है कि केंद्र से उन्हें भूमिपूजन की हरी झंडी नहीं मिली थी।

साइट पर हो रही निर्माण की तैयारी

नोएडा (उत्तरप्रदेश) की कंपनी यूनिवर्सल कॉन्ट्रेक्टर्स एंड इंजीनियर्स प्रालि (यूसीईपीएल) ने इसे बनाने का ठेका लिया है। इंदौर रोड पर होटल इंपीरियल के पास खाली पड़ी करीब पांच एकड़ जमीन पर इसे बनाया जाएगा। कंपनी ने साइट पर मटेरियल आदि डालने की तैयारी कर ली है।

यह सही है कि यूनिटी मॉल के लिए केंद्र सरकार से 142 करोड़ रुपए की राशि मिल गई है। राज्य सरकार ने यूडीए के खाते को लिंक भी कर दिया है। श्याम बंसल अध्यक्ष यूडीए

Related Articles