जहां से गुजरेंगे वहां सड़कों पर सफेद-पीली पट्टी,
झाडिय़ों की कटाई और प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा
अक्षरविश्व न्यूज: उज्जैन। उज्जैन में उपराष्ट्रपति के आगमन से चारों ओर तैयारियों का माहौल है, जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है तो नगर निगम अपनी। इन सबसे बीच शहर के एक हिस्से को इस कदर चमकाया जा रहा है जैसे शादी के समय दुल्हन को तैयार किया जाता हो। हालांकि, यह चकाचौंध सिर्फ उतने ही हिस्से में दिख रही है जहां तक उपराष्ट्रपति गुजरेंगे। शेष हिस्सों में गंदगी, आवारा मवेशी, श्वान और अन्य समस्याएं वैसी ही हैं जैसे होती हैं। लिहाजा एक बात तो तय है कि यदि उपराष्ट्रपति जी ऐसे ही आते रहें तो उज्जैन चकाचक रहेगा और हो सकता है जिम्मेदारों को भी अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो जाए।
चंद जगहों पर जेब्रा क्रॉसिंग
चलिए, अब कैसी हैं तैयारियों पर आपको लेकर चलते हैं। देवास रोड पर आप कोठी रोड की ओर जाएं या उस ओर से तरणताल की ओर आएं। यहां जिला पंचायत के लिए टर्न लेने से पहले रोड पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाया है। यही जेब्रा क्रॉसिंग अपना स्वीट्स के सामने गार्डन के समीप रोड के दूसरी ओर और पुलिस ऑफिसर्स मेस पर भी बनाया है। शेष जगह पर पुरानी ही स्थिति है।
हरिफाटक से उतरते ही रोड खराब
हरिफाटक से इंदौर रोड की ओर ब्रिज से उतरे ही रोड खराब है। यहां सड़क के बीच बनी रोटरी पर तो कलर किया गया है लेकिन सड़कों पर लाइन अभी तक नहीं डाली गई है। इसी मार्ग से उपराष्ट्रपति पहले महाकालेश्वर मंदिर जाने वाले थे। उम्मीद है इस पर भी जल्द काम शुरू हो जाएगा।
देवास रोड पर स्ट्रीट लाइट सुधारी
देवास रोड पर अकादमी के आसपास जो स्ट्रीट लाइट बंद थी उन्हें भी दुरुस्त कर दिया गया है जो रात में जगमगा भी रही हैं। हालांकि, शहर में कई क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां रात होते ही अंधेरा पसर जाता है, कुछ क्षेत्रों में तो रोशनी के पर्व दीपावली के दौरान भी स्ट्रीट लाइट बंद थी।
कपड़े धोने के ब्रश से प्लास्टिक पेंट
रविवार सुबह जिला पंचायत के सामने से विक्रम कीर्ति मंदिर जाने वाले मार्ग पर अजीब नजारा दिखा। यहां दीवारों पर प्लास्टिक पेंट पोता जा रहा था लेकिन पेंटरों के हाथ में पुताई के ब्रश की जगह कपड़े धाने का ब्रश था। पूछने पर एक ने कहा कि हम तो इसी से काम कर रहे हैं। देखिए कैसा लग रहा है।
रातोंरात बना दी थी बाउंड्रीवॉल
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आने से पहले पुलिस लाइन की बाउंड्रीवॉल भी रातोंरात बना दी गई थी। अब उसी तर्ज पर महीनों से चल रहे कोठी रोड स्थित तरणताल की कालिदास अकादमी के मुख्य गेट के सामने की दीवार को भी एक ही दिन में बना दिया गया ताकि अंदर के हालात किसी को दिखाई ना दें।
राष्ट्रपति के समय मरम्मत की, उखड़ी तो अब फिर कर रहे
देवास रोड पर जिस हिस्से को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आने से पहले बनाया गया था वह उनके जाते ही उखड़ गया। अब उस हिस्से को फिर से बनाया जा रहा है। इसके लिए अभिनंदन परिसर से कोठी रोड तक जाने वाले मार्ग को बैरिकेड्स लगाकर रविवार सुबह बंद कर दिया गया।
इंजीनियरिंग कॉलेज रोड पर किया जा रहा पट्टी डालने का काम
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रोड पर रविवार सुबह रोड पर पट्टियां डालने का काम चलता रहा। कर्मचारियों का कहना था अन्य जगह भी यह काम किया जाएगा। इसी मार्ग पर १० फीट अंदर तक झाडिय़ों की सफाई की जा रही है ताकि कोई जानवर एकदम से सामने ना आ जाए।