उज्जैन। रंगपंचमी के अवसर पर निकले महाकाल ध्वज चल समारोह का स्वागत तोपखाना व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष सय्यद फारूख पहलवान के नेतृत्व में किया गया। तोपखाना में कौमी एकता मंच द्वारा महाकालेश्वर गेर पर पुष्पवर्षा की। महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र परिहार को सम्मानित किया। इस अवसर पर अनवर भाई, मुस्तफा ए. पीठावाला, सरफराज कुरैशी, नईम भाई, इरशाद भाई, भुरू भाई, शाहिद सिद्दीकी, सय्यद अब्दुल्लाह, सय्यद याकूब, हातिम पीठावाला मौजूद थे।
चल समारोह का स्वागत
उज्जैन। तोपखाना में रंगपंचमी पर निकले महाकालेश्वर वीरभद्र ध्वज चल समारोह का मुस्लिम समाज ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। बाबर खान व डॉ. आसिफ नागोरी ने विनोद लाला का सम्मान किया। मुस्लिम समाज ने गंगा-जमुनी तहजीब और कौमी एकता का संदेश देते हुए प्रेम, भाईचारे और शांति बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नाजि़म चौधरी, अम्मार भाई, शकीर मुलतानी, सेहजाद नागोरी, हाजी इकबाल नागोरी, साबीर नागोरी, इमरान खान, एजाज कुरैशी, शाहरुख खान, कललु भाई, परवेज भाई, रमजान चौधरी, रशीद शेख, शाहरुख भाई आदि मौजूद थे।