पत्नी को मारी लोहे की रॉड, मोबाइल छीना

उज्जैन। चिमनगंज क्षेत्र के ढांचाभवन में रहने वाले पति ने बच्चे को दूध पिलाने की बात पर पत्नी के सिर पर लोहे की रॉड दे मारी और मोबाइल भी छीन लिया। इसके बाद वह चरक अस्पताल पहुंची। घायल का नाम परवीन पति मेहताब खान (20) निवासी ढांचाभवन है। उसने बताया कि उसका 9 माह का बच्चा है। बुधवार को पति से दूध पिलाने की बात पर बहस हो गई थी जिससे नाराज होकर पति ने उसे लोहे की रॉड से पीटा और मोबाइल भी छीन लिया। इसके बाद शाम को वह इलाज के लिए चरक अस्पताल पहुंची और यहां से अपनी मामी शहनाज को सूचना देकर अस्पताल बुलाया। परवीन का कहना है कि पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। मामले में उसने चिमनगंज मंडी थाने में शिकायत की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सडक़ पर कार रोक कर चलाए, पाइप और डंडे

उज्जैन। यहां से करीब 35 किमी दूर घट्टिया के प्रमुख बाजार में उस समय हडक़ंप मच गया जब दो कारों में सवार युवकों ने एक दूसरे पर डंडों और पाइप से हमला शुरू कर दिया। महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई लेकिन किसी ने उत्त्तेजित युवकों के बीच में पडऩा मुनासिब नहीं समझा। अलबत्ता किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक हमलावर जा चुके थे। पुलिस ने पीछा भी किया लेकिन वे पकड़ में नहीं आए।

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि प्रमुख बाजार में उज्जैन रोड पर दो कारों में सवार करीब एक दर्जन लोग उतरे और एक दूसरे हमला शुरू कर दिया। उनके पास लाठियां और पाइप थे। एक पक्ष ने महिलाओं पर भी हमला किया। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। काफी देर तक दोनों पक्षों में मारपीट होती रही। अज्ञात लोगों द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पता चला कि कार क्रमांक एमपी 09 जेडआर 9609 के सवारों के पास डंडे और पाइप थे। इस कार का पीछा भी किया गया लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। दूसरी कार में बैठे लोगों ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

Related Articles

close