हत्या के 3 आरोपियों को जेल भेजा, महिला आरोपी फरार

भाई, भाभी और भतीजों ने मिलकर की थी हत्या
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। ग्राम आमातलाई ढाबला वैणी में जमीनी विवाद और लेनदेन के विवाद में हुई हत्या के तीन आरोपियों को महिदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एक महिला आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
बुधवार को पुलिस ने बताया कि 3 अगस्त को ग्राम आमातलाई ढाबला वैणी में 40 वर्षीय भूरालाल पिता डालू बंजारा की जमीन विवाद और रुपयों के लेनदेन के चलते हुए विवाद में उसके ही भाई प्रकाश पिता डालू बंजारा, भाभी कलाबाई पति प्रकाश और भतीजे पप्पू पिता प्रकाश बंजारा और पवन पिता प्रकाश बंजारा ने हत्या कर दी थी। फरियादी अनिल बंजारा निवासी आमातलाई ढाबला वैणी की रिपोर्ट पर महिदपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रकाश बंजारा, पप्पू बंजारा और पवन बंजारा तीनों निवासी आमातलाई ढाबला वैणी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कलाबाई फरार है जिसकी तलाश जारी है। बुधवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।