Monday, December 11, 2023
Homeखेल जगतWorld cup 2023 के लिए प्राइज मनी का हुआ ऐलान

World cup 2023 के लिए प्राइज मनी का हुआ ऐलान

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जाएगा। क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने प्राइज मनी का एलान कर दिया है। आईसीसी इस टूर्नामेंट में 1 करोड़ डॉलर भारतीय राशि के मुताबिक 83 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी बांटेगा। वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर इसबर जमकर धन वर्षा होगी।

वहीं रनर अप के लिए भी अच्छा खासा अमाउंट रखा गया है।आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए कुल मिलाकर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की घोषणा की गई है। वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर भारतीय राशि के मुताबिक करीब 33 करोड़ 18 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। वहीं फाइनल मुकाबले में हारने वाली यानि रनर अप टीम को 2 मिलियन अमेरिकी डॉल यानि करीब साढ़े 16 करोड़ रुपये दिये जाएंगे।

इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 8 लाख डॉलर यानि 6.63 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं ग्रुप स्टेज में टीमों को हर जीत के लिए 40,000 अमेरिकी डॉलर यानि 33.17 लाख रुपये) मिलेंगे।

वहीं ग्रुप स्टेज में ही जिन टीमों का सफर खत्म हो जाएगा, उन्हें प्रत्येक टीम को 100,000 अमेरिकी डॉलर यानि 82.94 लाख रुपये दिए जाएंगे।वर्ल्ड कप 2023 के मैच 10 अलग -अलग मैदानों पर आयोजीय किए जाएंगे। इनमें से 9 मैदान ऐसे हैं जहां भारतीय टीम अपने मैच खेलेगी। वर्ल्ड कप के मुक़ाबले हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर