उज्जैन में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा योग हॉस्पिटल

By AV NEWS 1

इंदौर रोड पर नवाखेड़ा में ले रहा आकार

  • 251 बेड वाला हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर
  • 12 करोड़ लागत से बनेगा सेंटर
  • 3 बीघा जमीन पर तीन मंजिला होगा

सुधीर नागर|उज्जैन। योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की विद्यास्थली उज्जैन अब योग हॉस्पिटल की दिशा में बड़ा कदम रख चुका है। दुनिया का तीसरा बड़ा योग हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर इंदौर रोड पर नवाखेड़ा में आकार ले रहा है। अगले साल जनवरी में इसका उद्घाटन करने की तैयारी चल रही है।

इस सेंटर के शुरू होने से दवाई, इंजेक्शन या ऑपरेशन के उज्जैन में कई रोगों का उपचार किया जा सकेगा। परमानन्द यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के डिविजन आनंदमय मिशन के अंतर्गत आनंदमय योग थैरेपी, वेलनेस, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर नवाखेड़ा में करीब तीन बीघा जमीन पर बनाया जा रहा है। ट्रस्ट के डॉ. ओमानंद गुरु ने बताया जनवरी 2025 में मकर संक्रांति पर इसका उद्घाटन होगा। उन्होंने कहा 251 बेड वाला यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा योग हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर होगा, जहां रोगियों का उपचार बिना दवाई और ऑपरेशन के होगा।

डॉ. ओमानंद गुरु बना रहे हॉस्पिटल

महामंडलेश्वर स्वामी परमानन्द जी के शिष्य डॉ. ओमानंद गुरु हॉस्पिटल की स्थापना कर रहे है। उन्होंने योग पर 67 पुस्तकें लिखी हैं और 102 देशों के जिज्ञासुओं को प्रशिक्षित किया है। 65 देशों की यात्रा कर योग और ध्यान का प्रचार किया। आनंदमय फाउंडेशन के माध्यम से आप योग और चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।

Share This Article