युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या

By AV NEWS 3

उज्जैन। अज्ञात कारणों के चलते युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। माधव नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।पुलिस ने बताया कि मनोज पिता आत्माराम गेहलोत 30 वर्ष निवासी गुलाना शाजापुर ने 22 जून को अज्ञात कारणों के चलते सल्फास खा ली थी।

परिजनों ने उसे उज्जैन के प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां सोमवार सुबह मनोज की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया। पुलिस ने बताया कि मनोज का 3 वर्ष का बच्चा है। उसने किन कारणों के चलते जहर खाया इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं थी।

होटल के सामने से बुलेट चोरी

निर्माणाधीन मकान के बाहर से लोहे की जालियां ले गया

उज्जैन। चंदूखेड़ी टोल नाके के पास स्थित होटल के बाहर से अज्ञात बदमाश बुलेट चोरी कर ले गया वहीं निर्माणाधीन मकान के बाहर से बदमाश ने लोहे की जालियां चोरी की। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किया है। चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि भगवान सिंह परिहार पिता रणछोड़लाल निवासी चंदूखेड़ी की टोलटैक्स के पास होटल है। 11 जून को अज्ञात बदमाश होटल के बाहर खड़ी बुलेट कीमत 2 लाख की चोरी कर ले गया।

इसी प्रकार विजय पिता सत्यनारायण राठौर निवासी तिरूपति डिलाइट के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। मकान के बाहर रखी लोहे की जालियां अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। विजय राठौर ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक बदमाश अपने वाहन क्रमांक एमपी 13 ईआर 4689 पर लोहे की जालियां दो बार में चोरी कर ले जाते हुए दिख रहा है। पुलिस द्वारा उक्त वाहन मालिक की तलाश की जा रही है।

Share This Article