Advertisement

अगहन मास में धूमधाम से निकली भगवान महाकाल की तीसरी सवारी

बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल अगहन मास में अपनी प्रजा को दर्शन देने चांदी की पालकी सवार होकर सोमवार को मंदिर से रवाना हुए। हजारों दर्शनार्थियों ने पुष्प वर्षा कर जयकारे लगाकर राजाधिराज का स्वागत किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कार्तिक एवं अगहन मास में भक्तों को दर्शन देने के लिए अगहन मास के पहले सोमवार को तीसरी सवारी के रूप में सांय चार बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर से निकले। सवारी प्रारंभ होने के पहले सभामंडप में विधि विधान से पूजा-अर्चना कलेक्टर आशीष सिंह ने सपत्नीक किया।

इस दौरान एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला, एडीएम संतोष टेगोर, मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने भगवान के मुघौटे का पूजन किया। सवारी रवाना होने के पहले अधिकारियों ने कंधा से उठाकर पालकी को आगे बढ़ाया।

Advertisement

सवारी को मुख्य प्रवेश द्वार पर सशस्त्र पुलिस जवानों ने सलामी दी। सवारी के साथ पुलिस बैंड, घुड़सवार दल, परंपरागत रूप से शामिल होने वाली भजन मंडली के सदस्य भी शामिल थे। वहीं मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी सवारी की व्यवस्था में लगे थे।

Advertisement

Related Articles