उज्जैन:डकैती, लूट और चोरी की योजना बनाते 14 गिरफ्तार

नीलगंगा ने 7, महाकाल ने 5 और नानाखेड़ा पुलिस ने 2 बदमाशों से जब्त किए हथियार व औजार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन।पेट्रोल पंप पर डकैती, सुनसान इलाके में लूट और एटीएम तोड़कर चोरी की योजना बनाने वाले 14 बदमाशों को अलग-अलग थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके पास से हथिया व औजार बरामद किये हैं। नीलगंगा पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास बनी चाय की टापरी की घेराबंदी की गई।

टापरी में बैठे बदमाश गुल्हाटी पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम ने यहां से संजय उर्फ संजू भारती पिता भागीरथ 23 वर्ष निवासी एकता नगर, सागर पिता राधेश्याम 20 वर्ष निवासी शास्त्री नगर, विशाल पिता मांगीलाल 26 वर्ष निवासी सार्थक नगर, हरीश पिता रमेशचंद्र लोधी 25 वर्ष निवासी नागेश्वर नगर, दीपक उर्फ चूहा पिता गुरूदेव जाट 21 वर्ष निवासी कमला नेहरू नगर, सोनू पिता कैलाश 28 वर्ष निवासी एकता नगर, राहुल पिता दयाशंकर 24 वर्ष निवासी मालनवासा को गिरफ्तार कर इनके पास से एक देशी पिस्टल, एक राउण्ड, एक फरसा, लोहे का पाइप, डंडे, पेचकस, खंजर चाकू आदि बरामद किया। इसी प्रकार महाकाल पुलिस ने भूखी माता रोड़ वॉच टॉवर से पांच बदमाशों को लूट व चोरी की योजना बनाते गिरफ्तार किया।

टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भूखी माता रोड़ पर कुछ लोग लूट व चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने के तुरंत बाद थाने की अलग-अलग टीम बनाकर घेराबंदी करते हुए सरगना जितेन्द्र पिता रमेशचंद्र शर्मा निवासी बंशी कालोनी चारधाम मंदिर सहित लक्ष्मण पिता नागूराव आठवडे निवासी झुग्गी झोपड़ी चिमनगंज और तीन बाल अपचारियों को पेचकस, टामी, चाकू के साथ गिरफ्तार किया।

टीआई गौतम ने बताया कि सरगना जितेन्द्र 2006 में चोरी और 2007 में मोबाइल लूट की वारदात में गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ माधव नगर, महाकाल थाने में अन्य अपराध भी पंजीबद्ध हैं। इधर नानाखेड़ा पुलिस ने एटीएम में चोरी करने की योजना बना रहे रोहित पिता मोहनलाल भारती निवासी सीहोर और राहुल पिता चंदन परिहार निवासी मालनवासा को तारामण्डल कुआं के पास से गिरफ्तार कर इनके पास से दो चाकू व उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक एटीएम व बसों की बैटरी चुराने की योजना बना रहे थे।

Related Articles

close