उज्जैन:तीन दिन बाद गंभीर नदी से मिला युवक का शव

उज्जैन। कार्तिक त्रिवेदी पिता प्रकाश त्रिवेदी 22 वर्ष निवासी असलावदा ने साफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी की तलाश की। अच्छे पैकेज पर नौकरी नहीं मिली तो एमटेक करने का मन बनाया। इंदौर कॉलेज में एडमिशन से पहले किराये का कमरा भी ले लिया। राखी पर वह इंदौर से अपने घर लौटा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

जन्माष्टमी के दिन वह कुछ देर में लौटने का कहकर घर से निकला। देर तक घर नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू की। कार्तिक की बाइक और मोबाइल गंभीर डेम पर मिले। पुलिस ने दो दिनों तक शव की तलाश की नहीं मिलने पर तलाश बंद कर दी थी।

सुबह अंबोदिया के चौकीदार ने भेरूगढ़ पुलिस को सूचना देकर बताया कि अज्ञात युवक का शव पानी में तैर रहा है। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया और कार्तिक के परिजनों को सूचना देकर शिनाख्त कराने के बाद शव पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया। कार्तिक के परिजनों ने बताया कि वह इकलौता पुत्र था, पिता किसान हैं।

advertisement

Related Articles

close