इंदौर शहर में एक अप्रैल से दूध तीन रुपये प्रति लीटर महंगा होने जा रहा है। निजी डेयरी और दूध विक्रेता अब तक जो दूध 46 रुपये प्रति लीटर दे रहे थे, वह अब 49 रुपये लीटर मिलेगा। इंदौर दूध विक्रेता संघ के अध्यक्ष भारत मथुरावाला ने बताया कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से दूध का परिवहन भी महंगा हो गया है। इस कारण उपभोक्ताओं के लिए दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। विक्रेताओं द्वारा उत्पादकों से अब तक 6.50 रुपये प्रति फैट दूध खरीदा जा रहा था, जो एक अप्रैल से 6.90 रुपये प्रति फैट के भाव लिया जाएगा। संघ की बैठक में यह फैसले लिए गए।