Tuesday, October 3, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:आरक्षक को प्रेमिका के पिता व भाई ने पीटा

उज्जैन:आरक्षक को प्रेमिका के पिता व भाई ने पीटा

आरक्षक को प्रेमिका के पिता व भाई ने पीटा

अस्पताल में बोला… एक्टिवा फिसलने से घायल हुआ, बाद में रिपोर्ट लिखाई

उज्जैन। जीआरपी थाने में पदस्थ आरक्षक बसंत विहार में रहने वाली प्रेमिका से  मिलने शनिवार रात पहुंचा जहां प्रेमिका के पिता और भाई ने उसे सरिये से पीट दिया।

नानाखेड़ा पुलिस ने आरक्षक की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सुखपाल सिंह पिता गोपाल सिंह टेकाम 26 वर्ष निवासी जीआरपी लाइन बंगाली चौराहा इंदौर पुलिस आरक्षक है और उज्जैन जीआरपी में पदस्थ है।

शनिवार को सुखपाल बसंत विहार में रहने वाली प्रेमिका के घर देर रात 12 बजे पहुंचा जहां युवती के पिता आशुतोष व भाई मदन पोरवाल ने उसे सरिये से पीट दिया। घायल सुखपाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सुखपाल ने चर्चा में बताया था कि वह एक्टिवा फिसलने से गिरकर घायल हुआ है।

उसके बाद रविवार दोपहर नानाखेड़ा थाने पहुंचकर आशुतोष व मदन के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि आरोपियों ने लड़की से मिलने घर आने की बात को लेकर मारपीट की थी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर