पटनी बाजार और फ्रीगंज की आभूषण दुकानों में भी गईं थीं चोरी करने
उज्जैन। फ्रीगंज स्थित ज्वेलर्स की दुकान से साढ़े तीन लाख रूपये की सोने की दो चूड़ी चोरी करने वाली महिलाओं की गिरफ्तारी पर ज्वेलर्स ने 11 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की है। वहीं माधव नगर पुलिस ने महिलाओं की तलाश शुरू की है।
सिद्धार्थ सोनी ने बताया कि 6 जुलाई की रात 8.15 बजे ग्राहक बनकर आईं दोनों महिलाओं ने उनकी दुकान से 65 ग्राम वजनी साढ़े तीन लाख रूपये कीमत की सोने की चूडिय़ां चोरी कीं।
सीसीटीवी फुटेज वायरल किये तो एसोसिएशन के लोगों से पता चला कि दोनों महिलाएं पटनी बाजार स्थित ज्वेलर्स दुकानों और फ्रीगंज की 4-5 दुकानों पर भी ग्राहक बनकर पहुंची थी लेकिन चोरी नहीं कर पाईं।
पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। वहीं सिद्धार्थ सोनी ने महिलाओं को पकड़ाने पर 11 हजार रूपये के ईनाम की भी घोषणा की है।