उज्जैन। शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के कारण प्रशासन द्वारा पूर्व में शुक्रवार शाम 6 से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाऊन लागू किया गया था जिसके बाद इसमें बदलाव करते हुए 19 अप्रैल तक कोरोना कफ्र्यू की घोषणा की गई और नई गाइड लाइन भी बनाई गई थी उसी के अनुसार शुक्रवार से सोमवार तक शहर में कोरोना कफ्र्यू लागू रहेगा।
एसडीएम गोविंद दुबे के अनुसार कोरोना कफ्र्यू की गाइड लाइन के अनुसार तय समय पर शहर में किराना, दूध, फल, सब्जी सहित अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी और बंद होंगी। शुक्रवार से सोमवार तक कोरोना कफ्र्यू की गाइड लाइन का पालन लोगों को करना होगा। दोपहर 12 बजे किराना, फल, सब्जी की दुकानें बंद होंगी, इस दौरान मेडिकल खुले रहेंगे।
उज्जैन:नई गाइड लाइन के अनुसार रहेगा शनिवार, रविवार को लॉकडाऊन : एसडीएम

जरूर पढ़ें