Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:फिर सड़कों पर उतरें पाश्र्वनाथ सिटी के रहवासी

उज्जैन:फिर सड़कों पर उतरें पाश्र्वनाथ सिटी के रहवासी

बिजली और पेयजल की समस्या को लेकर रहवासियों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन

उज्जैन। देवास रोड स्थित पार्श्वनाथ सिटी के रहवासियों बिजली पानी की समस्याओं लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। रहवासियों का कहना है कि पाश्र्वनाथ सिटी के अस्थायी ट्रांसफर से बिजली के कनेक्शन हैं। कॉलोनी के घरों में सब मीटर लगे हैं और इसके बिलों का भुगतान बिल्डर्स को किया जाता है। बिल्डर द्वारा समय पर ट्रांसफार्मर के माध्यम से होने वाली बिजली खपत का बिल जमा नहीं करने के कारण विद्युत कंपनी द्वारा आए दिन ट्रांसफार्मर से लाइट बंद कर दी जाती हैं।

रहवासियों ने बताया कि पिछले वर्ष नगर निगम ने आश्वासन दिया था कि कैंपस में एक पॉवर हाउस बनवा दिया जाएगा लेकिन अभी तक डीपी नहीं लगी। रहवासियों को बिजली कनेक्शन दिया गया है। सभी लोग बिल भी जमा करते हैं, बावजूद इसके कंपनी कनेक्शन काट देती है। इसके अलावा जल प्रदाय के लिए मेन लाइन से कॉलोनी का कनेक्शन नहीं होने की वजह से भी नागरिकों पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है। 100 से अधिक नागरिकों ने कोठी पैलेस पहुंचकर प्रदर्शन किया। कलेक्टर के नाम तहसीलदार श्रीकांत पांडे को ज्ञापन दिया। इस मौके पर पाश्र्वनाथ सिटी के अभिलाष जैन, हर्ष जैन, उमेश शर्मा, हेमंत काकाणी, सीमा शिंदे और संजय अध्यापक आदि मौजूद थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!