उज्जैन:मरीज की मौत के बाद भड़के परिजन माधव नगर अस्पताल में पत्थरबाजी

By AV NEWS

परिजनों का आरोप ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने से हुई मरीज की मौत

उज्जैन माधव नगर अस्पताल में दोपहर को शेख कोरोना संदिग्ध मरीज की मृत्यु के बाद परिजनों ने हंगामा और पत्थरबाजी कर दी जिससे कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरा तफरी मच गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया मृतक के परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने के कारण मरीज की मृत्यु हुई जबकि अस्पताल प्रशासन द्वारा इस बात से इनकार किया जा रहा है

माधव नगर अस्पताल में कोरोना संदिग्धों की लगातार मौत होने एवं ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने सहित अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर युवक कांग्रेस द्वारा माधव नगर अस्पताल के बाहर वेट कर धरना दिया गया सूचना मिलने पर माधव नगर थाना टीआई मनीष लोधा मौके पर पहुंचे उन्होंने धरना दे रहे नेताओं को यहां से हटने के निर्देश दिए लेकिन नेताओं का कहना था की कोरोना को लेकर प्रशासन लापरवाह है अस्पतालों में अव्यवस्था है इस कारण कोरोना संदिग्धों की मौत हो रही है।

Share This Article