बैग में रखकर लाया था चाकू, आपसी गुटबाजी के कारण मारा
उज्जैन। दो तालाब के पास स्थित प्रायवेट स्कूल में पढऩे वाले 12 वीं के छात्र पर 10वीं के छात्र ने चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। नीलगंगा पुलिस ने मामले में धारा 307 का केस दर्ज कर आरोपी छात्र को गिरफ्तार किया हैं.
पुलिस ने बताया कि चाहत लोदवाल पिता मिश्रीलाल 17 वर्ष निवासी अर्जुन नगर द डिवाइन हायर सेकेंडरी स्कूल में 12 वीं का छात्र है।
लंच टाइम में वह क्लास के बाहर निकला तो उस पर 10 वीं के छात्र ने चाकू से हमला कर दिया। पसलियों में चाकू लगने से गंभीर घायल चाहत को दोस्तों ने प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है। घटना से गुस्साये चाहत के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर तोडफ़ोड़ कर हंगामा किया।
इधर पुलिस ने पंवासा में रहने वाले 10 वीं के छात्र को रात में गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि स्कूल में 10 वीं और 12 वीं के छात्रों के अलग-अलग गुट हैं और घूरने के विवाद में मारपीट हुई। वह चाकू बैग में रखकर स्कूल पहुंचा था।