उज्जैन। एकता नगर में रहने वाले दंपत्ति गमी के कार्यक्रम में गये और पड़ोसी को रखवाली के लिये छोड़ दिया उसी ने घर में रखे रूपये व जेवर चोरी कर लिये जिसकी रिपोर्ट नीलगंगा थाने में दर्ज कराई गई।
पुलिस ने बताया कि लता पति प्रकाश राव 40 वर्ष निवासी एकता नगर 27 जून को पति के साथ गमी के कार्यक्रम में शामिल होने बड़वाह गई थी। उसने पड़ोसी भगवान सिंह को घर की रखवाली करने के लिये कहा। 29 जून को वह वापस लौटी और अलमारी चेक की तो उसमें रखे 50 हजार रूपये व सोने चांदी के जेवर नहीं थे। रविवार को उसने थाने पहुंचकर भगवान और उसकी पत्नी के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
उज्जैन : एक लाख की स्मैक के साथ दो पकड़ाये
उज्जैन। नीलगंगा पुलिस ने राजीव रत्न मल्टी से एक लाख की स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि कालू उर्फ सावन पिता राकेश और मोहित उर्फ मोनू पिता सोनू बागड़ी दोनों निवासी राजीव रत्न मल्टी स्मैक पीने के आदी हैं और बेचने का काम भी करते हैं। सूचना मिलने पर दोनों को 12 ग्राम स्मैक के साथ हरिफाटक ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पकड़ाये युवकों के पिता पहले से एनडीपीएस के मामले में जेल में बंद हैं।
उज्जैन : दो जगह से बाइक चोरी
उज्जैन। शहर के दो थाना क्षेत्रों से दो लोगों की बाइक चोरी हो गई। माधवनगर पुलिस के अनुसार शिवाजी पार्क निवासी राकेश पिता कन्हैयालाल की बाइक एमपी १३ ईक्यू ०११६ घर के सामने से चोरी हो गई। इसी तरह चिमनगंज थाना क्षेत्र में तिरूपति सेफरान कॉलोनी निवासी मोतीसिंह पिता सरदारङ्क्षसह पंवार की बाइक क्रमांक एमपी१३-एफएम-७४२० घर बाहर से चोरी हो गई।