विद्युत कंपनियों का प्रस्ताव, 30 तक आपत्ति, 5 अक्टूबर को सुनवाई
उज्जैन। विद्युत कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग को बिजली कनेक्शन और मीटर टेस्टिंग का चार्ज 70 फीसदी तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया हैं। इस पर 30 सितंबर तक आपत्तियां तक बुलाई गई हैं। 5 अक्टूबर को आपत्तियों पर सुनवाई कर निराकरण किया जाएगा।
बिजली संकट से जूझ रहे मध्यप्रदेश के सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई का एक और झटका लग सकता है। बिजली कंपनियों ने नए कनेक्शन लेने, मीटर टेस्टिंग, लोड बढ़ाने और नाम बदलवाने सहित बिजली से जुड़े ऐसे अन्य कामों के लिए 70 फीसदी तक चार्ज बढ़ाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए बिजली कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग के सामने प्रस्ताव रखा है। इसे लेकर 30 सितंबर तक आपत्ति बुलाई गई है। 5 अक्टूबर को आयोग इस पर सुनवाई करेगा। कंपनियों ने जुलाई में भी इन चार्जेस में बढ़ोतरी की तैयारी की थी। विद्युत क्षेत्र के विशेषज्ञों के अनुसार बिजली कंपनियों ने थोक मूल्य सूचकांक और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के बढऩे का हवाला देते हुए बढ़ोतरी प्रस्तावित की है। यह तय मापदंडों के खिलाफ है। पहले कभी भी इस आधार पर चार्जेस की बढ़ोतरी नहीं की गई।
वर्तमान और प्रस्तावित शुल्क
घरेलू कनेक्शन
वर्तमान प्रस्तावित
सिंगल फेस 3 केवी 600 १020
थ्री फेस 5 केवी 1800 3000
थ्री फेस 10 केवी 4800 8000
कमर्शियल कनेक्शन
सिंगल फेस 3 केवी 900 1500
थ्री फेस 5 केवी 2700 4530
थ्री फेस 10 केवी 7200 12080
थ्री फेस 25 केवी 40950 68960
थ्री फेस 50केवी 134700 226500
कनेक्शन काटने-लगाने
निम्न दाब 200 340
उच्च दाब 2000 3360
मीटर टेस्टिंग शुल्क
सिंगल फेस 50 80
थ्री फेस 100 170
(राशि रुपए में)