उज्जैन। बाबू रामभजन गौसर की स्मृति में हीरामील खेल प्रांगण मे आयोजित गौसर ट्रॉफी 2021में अतिथि पूर्व सरपंच ,भाजपा कार्यकर्ता नरेन्द्र कछवाय, जिला कांग्रेस खेल एवं खिलाड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनोज शांडिल्य थे। इस अवसर पर अतिथियों ने उज्जैन कलब ओर बडऩगर क्लब के खिलाडिय़ों से परिचय लिया। कार्यक्रम में आयोजक अजय गौसर ,केशव गौसर ,रवि विकल,गुडडु भाई,राहुल चौहान, सनी डोडिया उपस्थित थे। हुकमचंद कछवाय (पूर्व संसद )मेमोरियल ट्रस्ट परिवार द्वारा बेस्ट खिलाड़ी को 2100 रू प्रदान किया एवं नवनियुक्त जिला खेल /खिलाड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज शांडिल्य का श्रीफल साफा बांधकर स्वागत किया।
उज्जैन : बेस्ट खिलाड़ी को सम्मानित किया

जरूर पढ़ें