उज्जैन में यूनिटी मॉल के सामने अब भव्य महाकाल भक्त निवास की तैयारी
40 करोड़ रुपए से डेवलप होगी जमीन, यूडीए ने लगाया टेंडर 20 फीट ऊंची रिटेनिंग वाल बनेगी, बड़े उद्योगपति भी बनवा सकेंगे
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:मध्यप्रदेश का एकमात्र यूनिटी मॉल उज्जैन में 284 करोड़ रुपए की लागत से जिस स्थान पर बनेगा, उसके सामने भव्य भक्त निवास परिसर बनेगा, जिसमें बहुमंजिला ब्लॉक होंगे। हर ब्लॉक में 100 से अधिक रूम होंगे जहां देश विदेश से आने वाले भक्त ठहर सकेंगे। इसकी जमीन करीब 40 करोड़ रुपए की लागत से डेवलप करने की तैयारी उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने शुरू कर
दी है।
बजट का संकट, दानदाताओं से आस
भक्त निवास परिसर बनाने पर 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च होने का अनुमान है। महाकाल मंदिर प्रशासन के सामने इसके लिए बजट जुटाना भी बड़ी चुनौती है।
इस कारण यूडीए द्वारा जमीन विकसित होने के बाद बड़े दानदाताओं से संपर्क किया जाएगा। टाटा, रिलायंस, अंबानी और अडानी जैसे उद्योगपतियों को इसे बनाने का मौका दिया जाएगा। अगर कोई दानदाता नहीं आएगा तो मंदिर प्रशासन इसे बनवाएगा।
महाकाल मंदिर जाने के मुख्य मार्ग महामृत्युंजय द्वार से हरिफाटक ओवरब्रिज के बीच होटल इंपीरियल के सामने खाली पड़ी जमीन पर महाकाल मंदिर प्रशासन ने 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत का भक्त निवास परिसर बनाने का निर्णय लिया है।
यह जमीन अभी रोड से नीचे है। इस कारण जमीन डेवलपमेंट बड़ी चुनौती है। इसके लिए यूडीए ने 24 करोड़ 56 लाख रुपए का टेंडर जारी कर दिया है।
जीएसटी के साथ यह लागत बढ़कर करीब 40 करोड़ रुपए तक हो सकती है। 26 सितंबर तक कंपनियां टेंडर डाल सकेंगी। इसके बाद टेंडर ओपन होने पर एजेंसी तय हो सकेगी। यूडीए द्वारा जमीन के चारों ओर करीब 20 फीट ऊंची रिटेनिंग वाल बनाई जाएगी। मुख्य रोड करीब 80 फीट चौड़ी होगी। इलेक्ट्रिक लाइन डालने आदि के काम किए जाएंगे। जमीन डेवलप होने के बाद ब्लॉक बनाने का काम शुरू होगा।
ऐसा होगा भक्त निवास परिसर
पार्किंग से परिसर के ब्लॉक तक जाने के लिए अंडरपास।
6 मंजिला ब्लॉक बनाए जाएंगे, जिनमें 100 से अधिक रूम होंगे।
परिसर में कुल 16 ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव।
ब्लॉक में चार्जिंग यूनिट, हेल्प सेंटर, ई स्टेशन, ई वाहन आदि फेसिलिटिस होगी।
महाकाल भक्त निवास परिसर डेवलप करने के लिए 24.56 करोड़ का टेंडर लगा दिया है। जमीन को बेहतर रूप से विकसित करने का लक्ष्य है। -श्याम बंसल, अध्यक्ष यूडीए