उज्जैन : रवि पमनानी के कई ठिकानों पर चली जेसीबी

By AV NEWS

पुलिस जुटा रही हैं सटोरियों की संपत्ति की जानकारी, कड़ी कार्रवाई की तैयारी

अन्य 5 जगह भी इसके अवैध निर्माण पर कार्रवाई…

उज्जैन। अनुचित और अनैतिक कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की मुहिम के तहत कुख्यात सटोरिये रवि पमनानी के महाकाल वाणिज्य केंद्र स्थित मकान को तोडऩे की कार्रवाई सोमवार सुबह शुरू कर दी गई। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निगम के अमले ने यह कार्रवाई की है।

नगर निगम द्वारा रवि पमनानी को तीन दिन पूर्व नोटिस जारी कर महाकाल वाणिज्य केंद्र स्थित अवैध निर्माण हटाने को कहा था। इसके बावजूद अवैध निर्माण नहीं हटाया गया। इसी के चलते जिला प्रशासन के अधिकारियों, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सटोरिये पमनानी के मकान पर निर्मित अवैध निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की।

महाकाल वाणिज्य केंद्र के बाद प्रशासन ने रवि पमनानी के सिंधी कालोनी स्थित निवास के अतिक्रमण को तोडऩे के अन्य चिन्हित पांच अवैध निर्माण तोडऩे का रूख किया।

दस हजार का ईनाम घोषित है

फरार सटोरिया रवि पमनानी अभी भी फरार है और एसएसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ला ने दस हजार का ईनाम घोषित कर रखा है। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने रवि पमनानी के घर पर दबिश देकर करीब दो करोड़ का सोना और २२ लाख रुपये नगद बरामद किए थे। बताया जाता है कि रवि पमनानी पर राजस्थान के बांसवाड़ा सहित उज्जैन शहर के तीन थानों में सात से अधिक मामले दर्ज हैं।

उज्जैन : आहूजा से पुलिस को मिले अन्य सुराग, फिर देंगे दबिश

उज्जैन। क्राइम स्क्वाड ने रविवार सुबह कारों में घूमकर क्रिकेट का सट्टा करने वाले 7 युवकों को गिरफ्तार कर लाखों के सट्टे का हिसाब और उपकरण बरामद किये थे। इनके खिलाफ खाराकुआं पुलिस ने सट्टे के अलावा 420 का केस दर्ज किया है वहीं सरगना का मकान जमींदोज करने की तैयारी पुलिस द्वारा सुबह की गई है।
एक दो दिन में

होगा नया खुलासा

क्राइम स्क्वॉड प्रभारी मीणा ने बताया कि जयेश आहूजा पुराना सटोरिया है और पूर्व में दी गई दबिश के दौरान वह भाग निकला था। पुलिस पूछताछ में जयेश से सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों की जानकारी मिली है। एक दो दिन में इसी मामले में नया खुलासा करेंगे। आज कोर्ट में पेश कर जयेश की रिमाण्ड मांगी जायेगी।

यह था मामला

सीएसपी विनोद मीणा की क्राइम स्क्वाड ने उन्हेल बायपास पर कारों में बैठकर भारत-इंग्लैंड टी-20 मैच का सट्टा कर रहे जयेश पिता नारायण दास आहूजा निवासी शास्त्री नगर सहित उसके साथी नवीन, अमित, योगेश, लक्ष्मी मुखिया, गोपाल रघुवंशी, दीपेश कुकरेजा को गिरफ्तार कर इनके पास से 4 लेपटॉप, दो कारें, 48 मोबाइल, सट्टे की मशीन सहित 21 हजार 900 रूपये जब्त किये थे। उक्त लोगों ने फर्जी आईडी से मोबाइलों की सिम खरीदी थीं इस पर खाराकुआं पुलिस ने सट्टे के अलावा धोखाधड़ी का केस भी दर्ज किया।

अन्य संपर्क भी निशाने पर

पुलिस ने बताया कि जयेश आहूजा की सटोरिए के अन्य संबंधों की पड़ताल भी की जा रही है। पुलिस इस बात को लेकर सजग है कि जयेश के कुछ फोटो शहर के एक नामी बिल्डर के साथ उसके जन्मदिन पर लिए गए थे। जो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

Share This Article