उज्जैन:8 वीं पास युवक चला रहे थे मुंबई बाजार का अंतर्राज्यीय सट्टा

सट्टे की खाईवाली का अड्डा पकड़ाया तो टीआई सस्पेंड

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

8 वीं पास युवक गीता कालोनी में चला रहे थे मुंबई बाजार का अंतर्राज्यीय सट्टा

4 किलो 190 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी, 21 लाख रुपये नगद जब्त

उज्जैन।रात करीब 12 बजे आईपीएस विनोद मीणा की क्राइम स्क्वाड ने गीता कालोनी में दबिश देकर पांच युवकों को हिरासत में लेकर 4 किलो 190 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी, 21 लाख रुपये नगद जब्त किये।

उक्त युवक मुंबई बाजार का सट्टा कर रहे थे। एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल को रात में ही सस्पेंड कर दिया। उनकी जगह संजय मंडलोई को थाना प्रभारी बनाया गया है।

सीएसपी विनोद मीणा ने बताया कि गीता कालोनी में बड़े पैमाने पर सट्टा चलने की सूचना मिली थी। टीम के साथ यहां रहने वाले रवि पिता लक्ष्मण पमनानी के घर में दबिश दी गई।

मकान से इंदरमल निवासी गीता कालोनी, प्रकाश श्रीवास्तव निवासी काजीपुरा, कैलाश चतवानी निवासी गुजरात, यश लकवानी निवासी जनता नगर थाना चिमनगंज, यश पमनानी निवासी गीता कालोनी मुंबई बाजार, कल्याण, मटका आदि का सट्टा करते रंगे हाथों पकड़ाये।

घर में चार महिलाएं भी मौजूद थीं। पुलिस टीम ने इनके पास से कुल 22 मोबाइल और 21 लाख 32 हजार रुपये नगद जब्त किये और पूछताछ शुरू की।

सीसीटीवी कैमरे से देख लिया था पुलिस को…

रवि के मकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस टीम को घर में आते हुए रवि ने देख लिया और वह मौके का फायदा उठाकर भाग गया। रवि के मकान पर एक पार्टी का झंडा भी लगा था। घर में मौजूद पांच युवकों को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया गया।

अंतर्राज्यीय सट्टे की खाईवाली चलती थी

पकड़ाये युवकों ने पुलिस को बताया कि वह लोकल स्तर पर मुंबई बाजार का सट्टा नहीं करते थे। उनका नेटवर्क राजस्थान, गुजरात और मुंबई आदि शहरों में था। प्रतिदिन 15 से 20 लाख का टर्नओवर सट्टे में करते थे इस कारण घर में केश रखना पड़ता था।

इनकम टैक्स विभाग को सूचना

सोने चांदी के जेवरों के अलावा लाखों रुपये केश मिलने के बाद जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दी गई है। फरार आरोपी की तलाश के साथ पकड़ाये आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। सत्येन्द्र कुमार शुक्ला, एसएसपी

तहखाना बनाकर एक फीट नीचे छुपाये सोने-चांदी के जेवर

सीएसपी मीणा के अनुसार घर की तलाशी में पता चला कि रवि पिता लक्ष्मण पमनानी ने घर में तहखाना बनाकर ऊपर से टाईल्स लगवाई थी।

टाईल्स हटाकर देखा तो एक फीट नीचे सोने-चांदी के जेवरों के साथ 12 सोने के बिस्किट्स भी बरामद हुए। सोने का वजन 4 किलो 190 ग्राम और चांदी का वजन 1 किलो के लगभग है।

Related Articles