Friday, December 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारएक्सीडेंट में घायल 7 साल की स्कूली छात्रा की इलाज के दौरान...

एक्सीडेंट में घायल 7 साल की स्कूली छात्रा की इलाज के दौरान मौत

देवासरोड़ पर एक्सीडेंट में घायल 7 साल की स्कूली छात्रा की इलाज के दौरान मौत

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:देवास रोड़ पर7  दिन पहले एक्सीडेंट में गंभीर घायल 7 वर्षीय छात्रा की इलाज के दौरान सोमवार दोपहर मौत हो गई।

उज्जैन के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था परिजन उसे इंदौर भी लेकर गए थे लेकिन हालत ठीक होने पर उज्जैन वापस ले आए थे। सोमवार को अचानक उसकी सांसे थम गई।दोपहर 3:30 बजे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

देवासरोड़ पर प्रेमनगर के समीप 16 अक्टूबर को महाराजा स्कूल के बच्चोंं को ले जा रही मैजिक को टवेरा वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे में चार छात्राएं घायल हो गई थी। 2 बालिकाएं गंभीर घायल थी जबकि दो को हल्की चोंट लगी थी। गंभीर घायल 7 वर्षीय प्रियांशी सूर्यवंशी की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई है। जबकि अन्य तीन बालिकाओं के स्वास्थ्य में अब सुधार है। बालिका की मृत्यु की सूचना मिलने पर नागझिरी पुलिस अस्पताल पहुंची। मर्ग कायम शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पीएम के बाद सोमवार को शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर