एनआईटी त्रिची से इंदौर की बेटी लापता

By AV NEWS

अक्षरविश्व न्यूज :इंदौर। इंदौर के सूर्यदेव में रहने वाले नुतेश गुप्ता की बेटी ओजस्वी गुप्ता (21) पिछले 15 दिन से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( एनआइटी त्रिची) से लापता है। तमिलनाडु पुलिस मामले की जांच कर रही है। नुतेश गुप्ता ने बताया कि 15 सितंबर से मेरी बेटी लापता है। सिर्फ रविवार को कॉलेज के बाहर जाने की अनुमति मिलती है। शनिवार को रात 10 बजे बेटी से फोन पर आखिरी बार बात हुई थी।

तब कहा था कि मुझे सीआर बना दिया है। दिन में बहुत ज्यादा काम होता है पढ़ाई के लिए वक्त नहीं मिलता। फिर फोन रख दिया। उसकी सहेलियों ने बताया कि उस दिन देर रात 3 बजे तक पढ़ाई की और अगले दिन सुबह 7 बजे हॉस्टल से निकल गई। उसके बाद से बेटी की कई सूचना नहीं है। हम मदद के लिए जगह जगह भटक रहे हैं। हमने पीएम और सीएम से भी मदद की गुहार लगाई है। पिता ने कहा वह हॉस्टल रूम में 4 पन्नों का एक लेटर छोड़ कर गई है। उसमें लिखा है कि जितनी सुंदर हो उतनी डेंजर जोन में रहोगी।

पिता ने बताया कि बेटी की मां और भाई इंदौर से त्रिची पहुंचे हैं और तब से वो कॉलेज कैंपस में ही हैं लेकिन बेटी के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है। उसका फोन भी बंद है। वहां की पुलिस भी यही कह रही है कि इन्वेस्टिगेशन चल रहा है, लेकिन कोई क्लू नहीं मिल रहा। बेटी अपने साथ कोई सामान लेकर नहीं गई।

हॉस्टल रूम में ही सारा सामान छोड़ गई। एटीएम, आधार कार्ड, कुछ रुपए सब छोड़ दिए। एक छोटा पर्स साथ ले गई जिसमें मोबाइल था। 15 सितंबर की सुबह 7 बजे से मोबाइल बंद है।जितनी सुंदर हो उतनी डेंजर जोन में रहोगी… यह लिखकर गई ओजस्वी

Share This Article