Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
कहें दिल की बात Relationship रहेगा मजबूत
Sunday, October 1, 2023
Homeरिलेशनशिपकहें दिल की बात Relationship रहेगा मजबूत

कहें दिल की बात Relationship रहेगा मजबूत

यदि आप चाहते हैं कि आपके पार्टनर के साथ आपका रिश्ता मजबूत हो और आपके बीच कभी दूरियां ना आएं तो इसके लिए आप अपने पार्टनर से सभी बातों को शेयर करें। फिर चाहे वह परिवार की हों या दोस्तों के साथ। आपको अपने पार्टनर के साथ बातचीत कभी बंद नहीं होने देना चाहिए। अगर एक बार आपकी बातचीत बंद हो गई तो समझ लीजिए रिश्तों के बीच गलतफहमी पैदा होना वहीं से शुरु हो जाती है।

इसलिए अपने पार्टनर के साथ सभी बातों को शेयर करें और आप उनसे कितना भी नाराज क्यूं ना हों बातचीत जारी रखें। उसे अपने नाराजगी की वजह बताएं और समझाएं। इससे आपका रिश्ता और मजबूत होगा और रिश्तों के बीच कभी कोई दरार नहीं आएगी। बातचीत किसी भी रिश्ते का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए रिश्तों को मजबूत बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर की बात सुनना सीखें।

रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए रखे इन बातो का ध्यान

मन में बातें न रखें

अगर आपको अपने पार्टनर के साथ किसी भी विषय पर खुलकर बात कर सकते हैं और वह भी यह सोचे बिना कि वह गुस्सा हो जाएगा या आपकी बात नहीं मानेगा, तो मान लीजिए कि आपका रिश्ता बहुत अच्छा है। इसी तरह अगर आपका पार्टनर आपको बात करने के लिए भी प्रोत्साहित करता है तो यह आपकी अच्छी रिलेशनशिप का संकेत है।

बात कर के गलतफहमी मिटाए

विश्वास की डोर रिश्ते में न सिर्फ प्यार बढ़ा सकता है, बल्कि यह रिश्ते में गलतफहमी के कारण पड़ने वाली दरार या किसी मतभेद को पनपने से भी रोक सकता है। इससे रिश्ते में आने वाली हर मुश्किल को दूर किया जा सकता है। जरूरत है तो बस एक पार्टनर को दूसरे पार्टनर पर भरोसा रखकर उनसे गलतफहमी से जुड़े बातों को साफ-साफ पूछने की और भरोसा दिखाकर उन बातों को दूर करने की।

निजी बातें स्वयं तक रखें

पति पत्नी जब जीवनभर साथ रहते हैं तो उनके बीच थोड़े बहुत झगड़े और नोंक झोंक भी हो जाती है. लेकिन कई बार हम अपने आपस के झगड़े के विषय में किसी तीसरे व्यक्ति को डाल देते हैं. बस यही हमारी गलती होती है. इससे आपके पार्टनर का ईगो ​हर्ट हो सकता है, या गलतफहमियां कम होने की बजाय बढ़ सकती हैं

माफी मांगे व माफ करना सीखें

रिश्ते की मजबूती के लिए जरूरी है कि आप दोनों अपनी गलतियों को स्वीकारें और बिना किसी झिझक के माफी मांग लें. अपनी गलती स्वीकार कर लेने से कोई छोटा या बड़ा नहीं हो जाता है लेकिन रिश्ता जरूर मजबूत हो जाता है. कोशिश करें कि गलतियां न दोहराएं और अगर कभी कुछ गलत हो जाए तो खुलकर गलती स्वीकार कर लें.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर