क्रिकेटर मुरलीधरन की बायोपिक फिल्म ‘800’ का ट्रेलर लॉन्च

By AV NEWS

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक का मुंबई में ट्रेलर लॉन्च किया. मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक का नाम ‘800’ रखा गया है.

बायोपिक के ग्रांड ट्रेलर लॉन्च में सचिन और मुरलीधरन के अलावा श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने भी शिरकत की.ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के अभिनेता मधुर मित्तल अपनी बायोपिक में महान श्रीलंकाई स्पिनर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. एमएस श्रीपति द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी.

यह बायोपिक 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम के सदस्य, मुरलीधरन को खेल के इतिहास में सबसे महान गेंदबाजों में से एक माना जाता है और वह 800 टेस्ट विकेट और 530 एकदिवसीय विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं.

वह टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं और प्रति टेस्ट मैच में उनका औसत छह विकेट से अधिक है. गौरतलब है कि मुरलीधरन ने अपने करियर में तेंदुलकर को कुल 13 बार आउट किया था.

इस कार्यक्रम के दौरान सचिन ने मुथैया के साथ अपनी पहली मुलाकात से जुड़ा किस्सा शेयर किया. सचिन ने कहा, “सबसे पहले, मैं यहां अपने प्रिय मित्र मुरली को शुभकामनाएं देने आया हूं. क्योंकि यह फिल्म, यह बायोपिक, लोगों को यह जानने की जरूरत है कि उनके जीवन में क्या हुआ था. मुझे याद है कि मैं उनसे पहली बार 1993 में मिला था। लेकिन, आप जानते हैं, हम आज भी अच्छे दोस्त हैं.”

Share This Article