सिरफिरे चाकूबाज और उसके साथियों को जेल भेजा

उज्जैन। मैजिक चालक और पुणे के श्रद्धालु को चाकू मारने वाले सिरफिरे चाकूबाज और उसके साथियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया। मूलत: आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम का रहने वाला रवि पिता संजीव राव चिट्टी पुणे (महाराष्ट्र) में जॉब करता है। रवि महाकाल दर्शन करने आया था जिसे 4 अक्टूबर को चामुंडा माता चौराहा कॉम्प्लेक्स के समीप अज्ञात सिरफिरे ने चाकू मारा था। इसके बाद उसी चाकूबाज ने दौलतगंज चौराहे पर मैजिक चालक कमल पिता शोभाराम महावर निवासी भैरवगढ़ को गले में चाकू मार दिया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में देवासगेट पुलिस ने बेगमबाग निवासी शाहरुख उर्फ बच्चा पिता मोहम्मद फारुक, शोएब अख्तर उर्फ इला पिता मोहम्मद शेख निवासी जामा मस्जिद गली, इमरान उर्फ टेडी पिता अब्दुल कादर खान निवासी मोहननगर को भी गिरफ्तार कर जुलूस निकाला था। मंगलवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया। चौथा साथी अंसार उर्फ बिल्ली पिता मलंग शाह निवासी पंवासा फरार है।
शराब दुकान पर चाकूबाजी में घायल युवक की मौत
उज्जैन। करीब डेढ़ महीने पहले आगर रोड स्थित शराब दुकान पर हुई चाकू बाजी की घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना के मुताबिक निजातपुरा का प्रहलाद बाथरी पिता कमल अपने साथी गौरव मराठा निवासी गांधी नगर, देवेन्द्र और कुणाल दोनों निवासी मोहन नगर के साथ 27 अगस्त को आगर रोड स्थित शराब दुकान पर पहुंचे। यहां प्रहलाद का अपने साथियों के साथ शराब खरीदने की बात पर विवाद हो गया। जिस पर गौरव ने देवेंद्र और कुणाल के साथ मिलकर प्रहलाद को चाकू मारे थे।
गंभीर घायल प्रहलाद को शराब दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों ने एम्बुलेंस से चरक भेजा था। चिमनगंज पुलिस ने गौरव, देवेन्द्र और कुणाल के खिलाफ प्राणघातक हमले की धारा में केस दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया था। इधर चरक अस्पताल में इलाज करा रहे प्रहलाद की सोमवार रात को मौत हो गई। इस मामले में पुलिस अब हत्या की धारा और बढ़ाएगी।









