प्लान: सिंहस्थ में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को देंगे वीआर से ट्रेनिंग

श्री महाकालेश्वर मंदिर में अभी इस व्यवस्था से हो रहे दर्शन, एसपी ने इंदौर रोड का तैयार करवाया वीआर
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सिंहस्थ-2028 में आने वाले श्रद्धालुओं को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए इस दौरान सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित करने की योजना पर उज्जैन पुलिस काम कर रही है। इसके तहत पुलिसकर्मियों को वीआर (वर्चुअल रियलटी) के जरिये प्रशिक्षण दिया जाएगा। फिलहाल उज्जैन पुलिस ने इंदौर रोड का वीआर तैयार कर लिया है। पूरे सिंहस्थ क्षेत्र का वीआर तैयार करने का प्रस्ताव वरिष्ठ अफसरों के समक्ष रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद पूरे प्रदेश के पुलिसकर्मियों को इससे टे्रन किया जाएगा।
दरअसल 2028 के सिंहस्थ में करीब ३० करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान प्रशासन लगा रहा है। इनको सुरक्षित सिंहस्थ कराने और उज्जैन से रवाना करने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। अमूमन अब तक सिंहस्थ शुरू होने से एक महीने पहले ही बाहर के पुलिसकर्मियों की तैनाती उज्जैन में होती है। हालांकि तैनाती से करीब छह महीने पहले इनका प्रशिक्षण उज्जैन में शुरू हो जाता है। यह ट्रेनिंग भी एक खास जोन और सेक्टर के लिए दी जाती है लेकिन इस बार उज्जैन पुलिस कुछ नया करने जा रही है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने सिंहस्थ के दौरान उज्जैन में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों के लिए वीआर ट्रेनिंग का प्लान बनाया है। उन्होंने बतौर सैंपल अभी इंदौर रोड का वीआर तैयार किया है। इसमें इंदौर रोड पर आने वाले चौराहे, प्रमुख क्षेत्र, कॉलोनियों, मोड़ को शामिल किया गया है। ऐसा ही प्लान सिंहस्थ के हर जोन, सेक्टर के वीआर बनाने का है ताकि अन्य शहर से आने वाले पुलिसकर्मी वीआर के जरिये पूरे सिंहस्थ क्षेत्र की जानकारी हासिल कर लें।
क्या है वीआर
वीआर एक तरह का सिस्टम है। इसमें कैमरे को 360 डिग्री पर रखते हुए शूट किए गए वीडियो, लोकेशन और चित्रों को इस तरह जोड़ा जाता है कि यह वास्तविकता का भान कराते हैं। इसे एक एप के जरिये एक सिस्टम में इंस्टाल किया जाता है। ऑन करने पर जब इसे देखा जाता है तो संबंधित क्षेत्र, लोकेशन और वीडियो हकीकत से दिखने लगते हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिन के समय भस्मार्ती भी वीआर के जरिये कराई जाती है।
क्या कहते हैं एसपी
उज्जैन सिंहस्थ के लिए अन्य जिलों से आने वाले पुलिसकर्मियों को दो तरह से प्रशिक्षित किया जाएगा। पहली ट्रेनिंग तो उन्हें उज्जैन में बुलाकर दी जाएगी। दूसरी ट्रेनिंग उनके ही जिले में वीआर से देने का प्लान है। इस तरह वह वर्चुअली उज्जैन को महसूस कर सकेेंगे। अभी इंदौर रोड का वीआर तैयार किया है। आगे सभी जोन और सेक्टर का वीआर तैयार करने की योजना है।
– प्रदीप शर्मा, एसपी









