चांदी की पायल और बिछिया ही क्यों पहनती हैं महिलाएं, जानें

By AV NEWS

प्राचीन काल से ही स्त्री और श्रंगार एक दूसरे के पर्याय हैं। बात स्त्री की हो और श्रंगार का जिक्र न हो ये असंभव सी बात है। और श्रंगार है तो आभूषण भी स्वाभाविक हैं। कवियों और लेखकों ने भी स्त्री के सोलह शृंंगार का वर्णन अपनी कविताओं में खूब किया है। आभूषण प्रत्येक स्त्री की पसंद होते हैं।

आभूषण सोने और चाँदी दोनों के ही होते हैं। आजकल हीरे के आभूषण भी काफी प्रचलन में हैं। कान में बाली, नाक में नथ, हाथों मेें कंगन, गले में हार, मंगलसूत्र, उंगली में अँगूठियाँ, पैरों मे पायल और पैर की अँगुलियों में बिछुये ये सब आभूषण स्त्री को एक अलग ही छवि देते हैं। नवविवाहिता जब सोलह श्रंगार कर रुनक झुनक पायल की ध्वनि करती घर में चलती है तो घर में एक सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

हाथों में कलाई भर चूडय़िाँ और नई दुल्हन की भारी बजनी पायल दूर से ही दुल्हन के आने का संदेश देती है। कटि से ऊपर सोने और चाँदी दोनों धातुओं के आभूषण पहने जाते हैं लेकिन पैरों में पायल और बिछुए सदैव चाँदी के ही पहने जाते हैं। हमारे यहाँ सोने के गहने पैरों में पहनने निषेध माने गये हैं। फिल्मों में भी गाहे बजाहे गहनों का जि़क्र आ ही जाता है।

पायल या पाजेब सोलह शृंगार में से एक

पायल या पाजेब सोलह शृंगार में से एक मानी जाती है। ये सोलह श्रंगार के पन्द्रहवें पायदान पर बड़ी शान से विराजमान है। कई प्रान्त में पायल जिन्हें बाजोट या रेशमपट्टी भी कहते हैं के बिना फेरे नहीं लिये जाते। फेरे की रस्म के लिए इन पायलों का होना बेहद आवश्यक होता है। आभूषणों में मंगलसूत्र और बिछुए ऐसा आभूषण है जिसे सौभाग्य की निशानी माना जाता है और प्रत्येक सुहागन स्त्री के लिए ये अति आवश्यक माने जाते हैं। यूँ तो माँगटीका, नथ, चूडिय़ां, ये सब भी सौभाग्य की निशानी माने जाते हैं

परन्तु सोने एवं चाँदी के आभूषण में मंगलसूत्र और बिछिया दोनों ऐसे आभूषण हैं जिसे एक सौभाग्यशाली स्त्री हर वक्त धारण रखती है। कई प्रान्त में कांच की चूडय़िाँ सौभाग्य की निशानी मानी जाती हैं। तो कहीं लाख की चूडय़िाँ सौभाग्य सूचक होती हैं।प्रत्येक विवाहित स्त्री मांग में सिंदूर, बिंदी, कांच की चूड़ी एवं बिछिया ये सौभाग्य सूचक वस्तुएं अवश्य धारण करती हैं।

सौभाग्य की रौनक भर देगी ऐसी मान्यता

शुभ कार्य में ध्वनि का बहुत महत्व है। नवविवाहिता के सोलह श्रंगार में से पायल का पैर की सुन्दरता बढ़ाने के अलावा भी कई महत्व हैं। पायल को पाजेब या पंजाबी में पंजेब भी कहा जाता है। आजकल लड़कियाँ एक पैर में पायल पहनती हैं। इन्हें एंकलेट कहते हैं। एक से दो चेन और घुँघरूओं से बनी पायल की रुनझुन नवविवाहिता के जीवन में भी ऐसे ही सुख सौभाग्य की रौनक भर देगी ऐसी मान्यता मानते हैं।

पैरों में पहनने वाले आभूषण के चाँदी के ही होने के विभिन्न तर्क हैं।ये तर्क धार्मिक, वैज्ञानिक और परम्परा के आधार पर गढ़े गये हैं। चाँदी के आभूषण पहनने से शुक्र और बुध ग्रह पर प्रभाव पड़ता है। पैरों में चाँदी के आभूषण पहनने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है। साथ ही यह धातु गुस्से पर भी नियत्रंण करती है। पैर में बजने वाली पायल बजने से उत्पन्न होने वाली ध्वनि क्रिय-शक्ति कहलाती है। कहा जाता है यह ध्वनि वातावरण की नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित कर सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करती है। इसके इलावा पायल से निकलने वाली मधुर ध्वनि पाताल की तरंगो को रोकने का काम भी करती है।

पारंपरिक के साथ-साथ वैज्ञानिक महत्व

बिछिया का भी शुभ अशुभ के पारंपरिक महत्व के साथ साथ वैज्ञानिक महत्व भी है। बिछिया दोनों पैरों की अँगुलियों में पहना जाता है। पुराने जमाने में पैर की तीनों अँगुलियों में बिछिया पहने जाते थे। आजकल स्त्री एक या दो अँगुलियों में ही इसे पहनती हैं।अँगूठे में पहनने वाले बिछिया को अनवट कहते हैं। बिछिया का सम्बन्ध गर्भाशय से होता है। ये गर्भाशय की एन्डोमीट्रियम को मजबूती प्रदान करते हैं एवं मासिक चक्र का नियमन करते हैं। ये पारंपरिक आभूषण पैर की सुंदरता तो बढ़ाते ही हैं साथ ही एक रक्षा कवच भी प्रदान करते हैं।

Share This Article