Monday, June 5, 2023
Homeमनोरंजनटाइगर की फिल्म गणपत का टीजर आउट

टाइगर की फिल्म गणपत का टीजर आउट

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अब फिल्म इंडस्ट्री में एक राइजिंग सुपरस्टार के रूप में देखे जा रहे हैं. एक्टर की एक्टिंग और डांसिंग से तो सभी वाकिफ हैं ही साथ ही उनकी सिंगिंग ने भी अब सभी को दीवाना बना दिया है. हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टाइगर श्रॉफ ने फैंस के लिए अपनी आवाज में पहला गाना लॉन्च किया था.

देशभक्ति पर बेस्ड इस वीडियो सॉन्ग को खूब व्यूज मिल रहे हैं. अब एक्टर ने फैंस को अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से भी अपडेट कर दिया है. एक्टर की फिल्म गणपत का टीजर जारी कर दिया गया है.टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर फिल्म गणपत के टीजर का वीडियो शेयर किया है. इसमें एक्टर फुल एक्शन के लिए तैयार होते नजर आ रहे हैं.

उनका स्वैग शानदार है. टाइगर ने सभी फैंस को रक्षाबंधन के ठीक एक दिन पहले ये सरप्राइज दिया है. टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म एक्शन बेस्ड है और टीजर में एक्टर का फिल्म से लुक भी जारी कर दिया गया है. टाइगर ने गणपत स्टाइल में एंट्री मार ली है. टीजर से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में इंटेंस एक्शन सीन्स होने की संभावना है.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!