दिवाली के दिन ना करें ये काम

By AV News

दिवाली का त्योहार कार्तिक मास की आखिरी तिथि यानी अमावस्या को मनाया जाता है. इस साल गुरुवार, 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दिवाली के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी, प्रथम पूज्य भगवान गणेश और मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन लोग मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए अनेक प्रकार के उपाय करते हैं. साथ ही साथ विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं.

शास्त्रों के अनुसार, दिवाली के दिन कुछ काम गलती से भी नहीं करने चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि मान्यता है कि दिवाली के दिन कुछ गलतियों को करने से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि दिवाली के दिन कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए.

देर तक ना सोएं
मेट्रो सिटी में रहने वाले अधिकांश लोग सुबह देर से जगते हैं, लेकिन दिवाली के दिन भूल नहीं करनी चाहिए. दिवाली के दिन देर तक सोने के बजाय सुबह जल्दी उठकर घर की साफ-सफाई करें और इसके बाद पूजा-पाठ करें.

बाल-नाखून ना काटें
दिवाली के दिन बाल-दाढ़ी बनवाने और नाखून काटने से बचना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि दिवाली गुरुवार को पड़ रही है. ऐसे में इस दिन ऐसा करने से कुंडली का बृहस्पति ग्रह कमजोर हो सकता है.

गलत क्रम में न लगाएं देवी-देवताओं की मूर्ति या तस्वीर
दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के दौरान देवी-देवताओं की मूर्तियों को सही क्रम में लगाएं. पूजन के दौरान बाएं से दाएं क्रम में भगवान गणेश, माता लक्ष्मी, भगवान विष्णु और माता सरस्वती की तस्वीर या मूर्ति लगाएं.इसके बाद माता काली की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें. फिर, लक्ष्मणजी, श्रीराम और माता सीता की तस्वीर या मूर्ति लगाएं.

पूजा के दौरान ना बजाएं ताली
शास्त्रों के अनुसार, दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा के दौरान ताली ना बजाएं. इसके साथ ही इस दिन लक्ष्मी जी की आरती को बहुत तेज आवाज मे ना गाएं. कहते हैं कि माता लक्ष्मी को शोर पसंद नहीं है. इसके अलावा यह भी ध्यान रहे कि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा अकेले ना करें. भगवान गणेश और भगवान विष्णु की पूजा के बिना उनकी पूजा अधूरी मानी जाती है.

गंदगी ना फैलाएं
धन की देवी लक्ष्मी को साफ-सफाई बेहद पसंद है. इसलिए कहा जाता है कि मां लक्ष्मी का वास वहीं होता है जहां साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जाता है. इसलिए दिवाली के दिन गंदगी ना फैलाएं.

पूजन सामग्रियों को बिखरा हुआ ना छोड़ें
दिपावली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के बाद पूजन स्थल पर सामग्रियों को बिखड़ा हुआ ना छोड़ें. पूजा स्थान एक दीया जलाकर रखें. अगर इस दिन अखंड दीप जलाते हैं तो उसमें समय-समय पर तेल डालते रहें, ताकि वह बुझे नहीं.

देव स्थान पर जलाएं मिट्टी का दीया
वैसे तो आधुनिक युग के चकाचौंध में लोग इलेक्ट्रिक लाइट को लगाना अधिक पसंद करते हैं. लेकिन, दिवाली के दिन कम के कम मिट्टी का एक दीया अपने घर के पूजा स्थल पर जरूर जलाएं. दिवाली के दिन मिट्टी के दीये का विशेष महत्व है. कहा जाता है कि इस दिन देव स्थान पर मिट्टी का दीया जलाना अत्यंत मंगलकारी साबित होता है. ऐसे में दिवाली के दिन घर में मिट्टी का दीया ना जालने की भूल न करें.

Share This Article