दूसरे दिन ‘स्काई फोर्स’ ने की डबल कमाई

सुपरस्टार अक्षय कुमार पिछले तीन सालों से बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रहे थे. उनकी फिल्मों का कलेक्शन आमतौर पर उनके स्टारडम के मुताबिक काफी कम होता था. लेकिन अब ऐसा लगता है कि वो इस स्ट्रगल भरे समय से उभर रहे हैं. उनकी नई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षय-वीर ने किया कमाल, दूसरे दिन हुई इतनी कमाई
‘स्काई फोर्स’ ने अपने पहले दिन करीब 15 करोड़ रुपये की कमाई की थी और अब दूसरे दिन इसका कलेक्शन भी काफी जोरदार रहा. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने दूसरे दिन करीब 22 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिससे फिल्म के कलेक्शन में पहले दिन के मुकाबले करीब 75% का उछाल देखने को मिला है. हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. दोनों दिन की कमाई मिलाकर फिल्म ने करीबा 34 करोड़ का केलक्शन अपने नाम कर लिया है.

फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऑडियंस फिल्म को पसंद कर रही है, जिसे देखकर इसके शोज में भी इजाफा किया जा रहा है. शनिवार के दिन दिल्ली में फिल्म की ऑक्यूपेंसी करीब 38% रही जहां इसके करीब 1314 शोज चलाए गए थे. वहीं मुंबई में इसके 859 शोज चले थे, जिसमें करीब 45% ऑक्यूपेंसी देखी गई. पहले दिन की ही तरह, लोग फिल्म के नाइट शोज में ज्यादा जाते हुए दिखाई दिए हैं.

advertisement

Related Articles