उज्जैन।नशा मुक्ति दिवस पर शनिवार सुबह खाराकुआ स्थित जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसाइटी सेंटर पर संस्था द्वारा तैयार प्रचार रथ को मुख्य अतिथि अक्षरविश्व के संपादक सुनील जैन ने हरी झंडी दिखा कर शहर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। यह रथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर नशा मुक्ति को लेकर जन जागृति फेलाएगा। अतिथि श्री जैन ने जीवनदीप द्वारा जनहित चलाये जा रहा स्वास्थ सेवा प्रकल्पों का अवलोकन भी किया गया। श्री जैन श्वेताम्बर युवा संघ अध्यक्ष राहुल कटारिया ने अथिति का स्वागत किया गया। इस अवसर पर महावीर सेवा प्रकल्प समिति के सक्रिय सदस्य अशोक जिन्दानी व जीवनदीप परिवार के सक्रिय सदय उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी जीवनदीप सोसाइटी के प्रदीप पीपाड़ा द्वारा दी गयी।