Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारबाइक सवार को कार ने टक्कर मारी

बाइक सवार को कार ने टक्कर मारी

उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित सिद्धवट रोड पर बाइक सवार युवक को अज्ञात कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। बाइक टक्कर से गिर गई और बाइक सवार को गहरी चोंट लगी।

लोगों ने मदद कर उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया मोनू पिता रामप्रसाद चौहान उम्र 21 वर्ष बाइक से शहर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान सिद्धवट रोड पर अज्ञात कार चालक ने लापरवाही पूर्वक उसकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से बाइक चोरी

उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की पार्किंग से बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया रविवार को कोलूखेड़ी का रहने वाला राहुल पिता रमेश केवट उम्र २७ साल आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती परिचित से मिलने के लिए आया था। बाइक खड़ी कर वह अस्पताल के वार्ड में गया वापस आया तो पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी हो गई थी। पिछले कुछ समय से जिले में बाइक चोरी की घटनाएं फिर से बढ़ गई हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर