Thursday, June 1, 2023
Homeमनोरंजनबॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हुए Corona Positive

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हुए Corona Positive

कोरोना लॉकडाउन के दौर में जरूरतमंदों के मसीहा बनकर लोगों के बीच मशहूर हुए एक्टर सोनू सूद के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. खबर है कि सोनू सूद कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. यह जानकारी खुद सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है.

 

सोनू सूद (Sonu Sood) ने ट्विटर पर बताया है कि वह कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. यह जानकारी फैंस को देते हुए सोनू ने यह भी बताया है कि वह घर में ही क्वारेंटीन होकर अपना इलाज करने का फैसला कर चुके हैं. उन्होंने बताया है कि उन्होंने सारी सावधानियां बरतते हुए, खुद को क्वारेंटीन कर लिया है. सोनू का ट्वीट देखकर एक बार लोग फिर आश्चर्य में हैं. क्योंकि उन्होंने अपनी बीमारी के बाद भी अपने फैंस के लिए चिंता जताई है. उन्होंने लिखा है, ‘मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैंने सावधानी के साथ खुद को क्वारनटीन कर लिया है और अपना ख्याल रख रहा हूं. लेकिन चिंता मत लीजिए इससे मुझे आपको मदद करने के लिए और समय मिल गया है. याद … याद रखिए मैं हमेशा आपके साथ हूं.’

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!